यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल की ओर दागी मिसाइलें, गिर गई मिस्र में, 6 सुरक्षाकर्मी घायल
एशिया | Oct 28, 2023, 11:01 AM IST
यमन के हूती विद्राहियों ने एक बार फिर इजराइल को टारगेट करके मिसाइल छोड़ी, लेकिन इजराइल की बजाय सीमा के पास ही मिस्र के ताबा शहर में गिर गई। इससे मिस्र के 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इजराइल ने मिस्र के सुरक्षाबलों के हताहत होने पर इस हमले की निंदा की है।