महाराष्ट्र में Omicron के 8 नए मामले सामने आए, तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट
Dec 17, 2021, 08:24 PM IST
राज्य में Omicron के कुल 40 मरीजों में से मुंबई में 14, पिम्परि-चिंचवड़ में 10, पुणे ग्रामीण में 6, पुणे मनपा की हद में 2 मरीज, उस्मानाबाद में 2, कल्याण-डोम्बिवली में 2, नागपुर, लातूर ,वसई-विरार और बुलढाणा का 1-1 मरीज शामिल है।