क्या भारत में फिर से होगा Harley-Davidson का जलवा? टैरिफ घटने से जाग रही उम्मीदें
ऑटो | Feb 14, 2025, 08:27 PM IST
बजट में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) के रूप में आयातित 1,600 सीसी और उससे अधिक इंजन कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल पर सीमा शुल्क 50 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया था। वहीं, अर्ध-निर्मित इकाई (एसकेडी) के रूप में आयातित मोटरसाइकिल पर सीमा शुल्क 205 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।