कोई भी बैंक ग्राहक उठा सकता है Sweep In FD का फायदा, जानिए ये क्या है और कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं ये सुविधा
मेरा पैसा | Feb 18, 2023, 06:20 PM IST
अधिकतर लोग पैसों को सेविंग अकाउंट में रखते हैं। इसका इस्तेमाल वे कभी भी जरूरत पड़ने पर कर पाते हैं। सेविंग अकाउंट से एफडी लिंक होने पर एक निश्चित अमाउंट होने के बाद इससे ऑटो स्वाइप इन एफडी में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सुविधा SBI, PNB, ICICI, HDFC, Axis और कई बड़े बैंक के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।