Atique Ahmed News Update: UP के Jhansi में करीब डेढ़ घंटे तक रुका अतीक का काफिला
न्यूज़ | Apr 12, 2023, 12:27 PM IST
करीब डेढ़ घंटे तक झांसी में रुका अतीक का काफिला ..जैसे जैसे माफिया अतीक प्रयागराज के करीब आ रहा है उसके ऊपर खौफ साफ देखा जा सकता है. झांसी से पहले शिवपुरी में अतीक ने अपनी फैमिली की बर्बादी का रोना रोया. सीएम योगी के उस बयान की याद दिलाई जिसमें योगी ने माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी.