Aaj Ki Baat: अतीक-अशरफ के हत्यारों का आका कौन ?
आज की बात | Apr 17, 2023, 11:57 PM IST
Atique-Ashraf Murder Update: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर्स को नैनी जेल से प्रतापगढ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. क्योंकि अब इन तीन शूटर्स की जान को खतरा है. डर है कि इन शूटर्स की भी हत्या हो सकती है. कुछ राज को अतीक के साथ ही दफन हो गए और अगर इन शूटर्स को कुछ होता है.