Muqabla: क्राइम से ज़ीरो टॉलरेंस..योगी का वही कॉन्फिडेंस!
न्यूज़ | Apr 18, 2023, 07:41 PM IST
असद और गुलाम के एनकाउंटर पर खूल हल्ला हुआ, अतीक असद के शूटआउट पर खूब चीख चिल्लाहट हो रही है...सियासती बयानबाजियों से ट्विवटर और टीवी भरे पड़े हैं...विरोधियों को लग रहा था कि इससे योगी आदित्यनाथ बैक फुट पर आ जाएंगे..दबाव में आ जाएंगे...तीन दिन से सरकार की तरफ से कोई बयान भी नहीं आया.