बांग्लादेश के 'शाहरुख खान' हैं चंकी पांडे, सीमा पार अब भी हैं कई चाहने वाले
बॉलीवुड | Sep 27, 2022, 06:33 AM IST
Chunky Panday Birthday: चंकी पांडे को बांग्लादेश का सुपरस्टार माना जाता था। अभिनेता ने कई बांग्लादेशी फिल्में की हैं, जिनमें कई सुपरहिट रहीं। इतना ही नहीं चंकी पांडे को आज भी बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री का शाहरुख खान माना जाता है। बता दें कि अभिनेता के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर थे।