कौन हैं महेश खींची? जिन्हें चुना गया दिल्ली का नया मेयर, उपमहापौर पद पर भी AAP का कब्जा
Nov 14, 2024, 07:55 PM IST
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार को हराकर दिल्ली के नए मेयर बन गए। कुल 265 वोट पड़े जिनमें से 2 अवैध घोषित किये गये। खिंची को 133 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रतिद्वंद्वी किशन लाल को 130 वोट मिले।