दिल्ली: बारात के दौरान व्यक्ति ने चलाई गोली, मां-बेटे को लगी
Dec 02, 2021, 09:06 AM IST
महिला के रिश्ते के भाई की शादी बुधवार को होनी थी और मंगलवार को कुछ रिश्तेदार गांव के स्थानीय मंदिर जा रहे थे। जब वे मंदिर पहुंचने ही वाले थे कि टिकरी कलां निवासी राजीव हाथ में देसी कट्टा लेकर गली में आया और हवा में गोली चला दी जो महिला और उसके बेटे को लगी।