मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा से पूछताछ की है। आगरा सेंट्रल जेल में विधायक विजय मिश्रा से ED ने पूछताछ की है, जल्द ED बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की सम्पत्ति अटैच कर सकती है।
द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से द्वारका और आसपास के जिलों में काली पल्सर पर सवार एक शख्स लगातार महिलाओं के साथ झपटमारी कर रहा था। इसी को देखते हुए एक महिला सब इंस्पेक्टर को इस झपटमार को पकड़ने के लिए ऑपरेशन में शामिल किया गया, इस ऑपेरशन का नाम दिया गया 'हम भी हैं।'
हाल ही में, दिल्ली पुलिस ने ऐसे 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया था जोकि ED के नाम से लोगों से उगाही की मंशा से उन्हें फर्जी नोटिस भेज रहे थे। हैरानी की बात ये थी कि ये फर्जी नोटिस ED के असली नोटिस से हु-बा-हु मेल खाते थे, जिससे लोग आसानी से गच्चा खा जाते थे।
शक होने पर उसके सामान की गहन जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया। एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके सामान की जांच करने पर, सीआईएसएफ कर्मियों ने उसके हैंडबैग के अंदर एक संदिग्ध छवि देखी।
मुख्तार अंसारी पर आरोप है कि उसने एक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाया और उसे सात साल के लिए 1.7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से एक निजी कंपनी को किराए पर दे दिया। ED इस रकम और कब्जा जमाने के मामले में अपनी पूछताछ कर रही है।
दिल्ली के रोहिणी में पटाखे बेचने के आरोप में 14 केस दर्ज किए गए, 14 गिरफ्तारियां हुईं और 11396 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए। वहीं, पटाखे जलाने के आरोप में 39 केस दर्ज किए गए जबकि 39 गिरफ्तारियां की गईं।
कासिफ खान ने आगे बताया कि 'समीर वानखेड़े को मैं दूर दूर तक नहीं पहचानता कभी मैंने उनके साथ बात भी नहीं की है न फोन किया है। मेरे साथ क्रूज पर अगर कोई लड़का या लड़की डांस कर रहे हैं तो क्या वह गैर कानूनी है, क्रूज पर बहुत सारे लोग थे, कितनी संख्या थी इसके बारे में ऑर्गेनाइजर को ही पता होगा। मैं आर्यन खान को भी नहीं जानता।
इस केस की शुरुआत 200 करोड़ की एक रंगदारी से हुई थी जो जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बिजनेसमैन की पत्नी से वसूली थी। इस केस में सुकेश की पत्नी लीना पॉल के मिली भगत की भी जानकारी सामने आई थी।
पुलिस ने बताया कि हमलावर लड़के का नाम अंकित है, वो युवती के घर नजदीक ही रहता है। अंकित मृतक लड़की का पूर्व प्रेमी है। दोनों किस वजह से अलग हुए यह अभी स्पष्ट नहीं है।
पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच की थी, जिसमें पाया गया कि नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, नयाती हेल्थकेयर एंड रिसर्च की होल्डिंग कंपनी है और 93 परसेंट शेयर इसी के है।
बैंक द्वारा कहा गया कि पुलिस ने FIR के आधार पर बैंक कर्मियों सहित संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। हमने जांच के नतीजे आने तक बैंक स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया है। बैंक जांच में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सभी तरीके से मदद कर रहा है।