श्राद्ध सियासत और शिवराज... जानें कहां से शुरू हुआ और कहां तक जा रहा ये विवाद
Oct 12, 2023, 11:58 AM IST
मध्य प्रदेश में चुनावी त्यौहार में श्राद्ध पर जमकर सियासत हो रही है। मामला दो दिन पहले उठा जब कांग्रेस के नाम से बने एक अकाउंट पर शिवराज की फोटो के साथ लिखा गया "मामा का श्राद्ध।" इस पर शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सामने आए और उन्होंने कांग्रेस को जवाब दिया कि आप पर दया करूं या गुस्सा।