Thematic फंड्स बन रहे निवेशकों की पसंद, Midcap और Smallcap से दिया ज्यादा रिटर्न
फायदे की खबर | Dec 05, 2023, 01:17 PM IST
Thematic funds ने एक ज्यादा रिस्क वाले फंड्स माने जाते हैं। 2023 के जनवरी से अक्टूबर अंत तक Thematic फंड्स में 22,871 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। कई थीम बेस्ड फंड्स ने मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप म्यूचुअल फंड्स से ज्यादा रिटर्न दिया है।