सरकारी शेयरों में बिकवाली की आंधी; SJVN से लेकर NBCC 20 प्रतिशत तक फिसले
बाजार | Feb 12, 2024, 01:43 PM IST
पीएसयू शेयरों में बिकवाली का ट्रेंड देखा जा रहा है। भारत डायनेमिक्स 11.67 प्रतिशत, मिश्र धातु 10.76 प्रतिशत, एनबीसीसी 10 प्रतिशत, ईआईएल 9.32 प्रतिशत, आरवीएनएल 9.22 प्रतिशत, एमसीएक्स इंडिया 8.46 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।