A
Hindi News विदेश अमेरिका यमन के हूतियों की आ गई शामत, अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों के कई रडार केंद्रों को हवाई हमले में उड़ाया

यमन के हूतियों की आ गई शामत, अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों के कई रडार केंद्रों को हवाई हमले में उड़ाया

यमन के हूतियों पर अमेरिका की सेना ने बड़ा हमला किया है। इस हवाई हमले में हूती विद्रोहियों के कई रडार ठिकाने तहस-नहस हो गए हैं। बताया जा रहा है कि लालसागर में हमले करने के लिए हूतिये इन्हीं रडारों का इस्तेमाल किया करते थे।

प्रतीकात्मक फोटो।- India TV Hindi Image Source : REUTERS प्रतीकात्मक फोटो।

दुबईः अमेरिका की सेना ने यमन के हूतियों पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है। इसमें हूती विद्रोहियों के कई रडार ध्वस्थ हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यूएस आर्मी के हवाई हमले में हूतियों के रडार अड्डों को निशाना बनाया गया। इससे हूतियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियो ने शनिवार को बताया कि हूतिये इन रडार केंद्रों का इस्तेमाल विद्रोहियों द्वारा नौवहन के लिए अहम लाल सागर गलियारे में जहाजों पर हमला करने के लिये कर रहे थे।

अमेरिकी सेना की ओर से यह हमला पूर्व में हूती विद्रोहियों के हमले के बाद एक वाणिज्यिक पोत के चालक दल के एक सदस्य के लापता होने के बाद किया गया है। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अमेरिकी नौसेना को हूती अभियान का मुकाबला करने के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से अब तक के सबसे भीषण युद्ध का सामना करना पड़ रहा है। विद्रोहियों का कहना है कि ये हमले गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध को रोकने के लिए किए गए हैं।

हूतियों के रडार ध्वस्त

सेना की ‘सेंट्रल कमान’ ओर से कहा गया कि अमेरिकी हमलों ने हूती नियंत्रित क्षेत्र में सात राडार अड्डे नष्ट कर दिए हैं। हूतियों इन्हीं रडारों के जरिये लाल सागर में विभिन्न देशों की वाणिज्यिक और गैर वाणिज्यिक जहाजों पर हमले को अंजाम देते आ रहे थे। अब इसे अमेरिकी सेना ने उड़ा दिया है। हालांकि उसकी तरफ से कोई और जानकारी मुहैया नहीं कराई गई। अमेरिकी सेना की ओर कहा गया कि लाइबेरियाई ध्वज वाले एक जहाज का चालक हूतियों द्वारा किए गए हमले के बाद लापता हो गया था। (एपी) 

यह भी पढ़ें

G-7 में विश्व नेताओं पर छाया PM मोदी का जादू, कोई मिला गले तो किसी ने खींची सेल्फी; जॉर्जिया ने कहा-"हेलो फ्रॉम द मेलोडी टीम"

G-7 देशों ने दिया PM Modi को बड़ा तोहफा, हाई स्पीड रेलवे के साथ यूरोप से सीधे जुड़ेगा भारत
 

 

 

Latest World News