A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में क्यों हो रही भारत की चर्चा, जानें वजह

अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में क्यों हो रही भारत की चर्चा, जानें वजह

US Midterm Elections & India:अमेरिका में आठ नवंबर को प्रतिनिधि सभा के लिए मध्यावधि चुनाव होने जा रहे हैं। अब इसमें पहच तीन दिन का वक्त शेष रह गया है। मगर इस चुनाव में भारत की चर्चा भी हो रही है। इससे चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। आठ नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (फाइल फोटो)

US Midterm Elections & India:अमेरिका में आठ नवंबर को प्रतिनिधि सभा के लिए मध्यावधि चुनाव होने जा रहे हैं। अब इसमें पहच तीन दिन का वक्त शेष रह गया है। मगर इस चुनाव में भारत की चर्चा भी हो रही है। इससे चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। आठ नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि अमेरिका चुनाव में भारत की चर्चा होने का क्या मतलब है तो आइए आपको बताते हैं कि इस मध्यावधि चुनाव में अपने देश का नाम क्यों लिया जा रहा है। ...

दरअसल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए होने जा रहे इस चुनाव की दौड़ में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। अगर चुनावी विश्लेषकों की राय पर गौर किया जाए तो इन भारतीय-अमेरिकियों के प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने की 100 फीसदी की संभावना है। चार मौजूदा सांसद एमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल के पुन: निर्वाचित होने की उम्मीद है। चारों डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं। प्रतिनिधि सभा में भारतीय अमेरिकियों के तथाकथित ‘समोसा कॉकस’ में उद्यमी और कारोबारी श्री थानेदार भी शामिल हो सकते हैं जो मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए चुनाव में बार-बार भारत का नाम आ रहा है।

कहां से संबंध रखते हैं अमेरिका भारतीय
प्रतिनिधि सभा के लिए भारतीय मूल के उम्मीदवारों में सबसे वरिष्ठ सदस्य बेरा कैलिफोर्निया की सातवीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से प्रतिनिधि सभा के लिए छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, खन्ना, कृष्णमूर्ति और जयपाल लगातार चौथी बार प्रतिनिधि सभा की दौड़ में शामिल हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, चारों उम्मीदवार अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ मजबूत स्थिति में है और थानेदार की स्थिति भी मजबूत दिख रही है। थानेदार अगर निर्वाचित होते हैं तो वह बेरा, खन्ना, कृष्णमूर्ति और जयपाल के साथ अगली कांग्रेस में पांचवें भारतीय-अमेरिकी होंगे। चेन्नई में जन्मीं जयपाल (57) प्रतिनिधि सभा में निर्वाचित होने वाली पहली और इकलौती भारतीय-अमेरिकी महिला हैं। इस चुनाव में एक अन्य भारतीय-अमेरिकी मैरीलैंड राज्य में इतिहास रचने को तैयार हैं। मैरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट्स की पूर्व सदस्य अरुणा मिलर डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर पद पर चुनाव लड़ रही हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार उनका जीतना तय है। अगर ऐसा होता है तो वह मैरीलैंड में इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली भारतीय अमेरिकी होंगी। इस बीच, डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशियों ने आठ नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव के मद्देनजर भारतीय-अमेरिकियों तक पहुंचने के प्रयास तेज कर दिए हैं। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने शुक्रवार को कहा कि कुछ कड़े मुकाबलों में भारतीय-अमेरिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Latest World News