यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के फोन को जब ट्रंप ने कर दिया ऑन स्पीकर, बगल में थे एलन मस्क
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप को उनकी जीत के लिए बधाई देने को जब फोन किया था तो उनके बगल में अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क भी बैठे थे। ट्रंप ने जेलेंस्की के फोन को ऑन स्पीकर कर दिया। ट्रंप ने बाद में जेलेंस्की और एलन मस्क की भी फोन पर बात कराई।
वाशिंगटनः अमेरिका में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जब डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया था तो उस दौरान उनके साथ एलन मस्क भी बैठे थे। लिहाजा जेलेंस्की से बात करने के दौरान ट्रंप ने बाद में फोन को ऑन स्पीकर कर दिया और एलन मस्क से भी उनकी बात कराई। जेलेंस्की ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्र्ंप से क्या-क्या बात की इस पर स्पष्टता नहीं है। एक सूत्र ने कहा कि जेलेंस्की ने उस मस्क से बात की जिन्होंने युद्ध में यूक्रेन की संचार क्षमता को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है।
इस बातचीत के दौरान एलन मस्क फ्लोरिडा में अपने निजी क्लब और मार-ए-लागो निवास में ट्रम्प के साथ थे। उन्होंने जेलेंस्की के साथ फोन कॉल पर हुई बातचीत को सकारात्मक बताया था। एक अन्य सूत्र ने कहा कि ज़ेलेंस्की ने ट्रम्प को बधाई देने के लिए फोन किया था। कुछ देर ट्रंप से उनकी बात हुई और जब उन्होंने मस्क को फोन दे दिया तो ज़ेलेंस्की ने उन्हें यूक्रेन को युद्ध में संचार सहायता देने के लिए धन्यवाद दिया।
ट्रम्प ने यूक्रेन में युद्ध विराम कराने का किया है वादा
चुनाव जीतने से पहले अपने अभियान के दौरान ट्रम्प ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने का वादा किया था। ट्रंप के इस ऐलान को 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद उसके 4 क्षेत्रों पर व्यापक रूप से कब्जा करने को समर्थन देने के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान ट्रम्प ने यह कहने से इनकार कर दिया था कि वह किस पक्ष में हैं यानि वह यूक्रेन को युद्ध जीतते देखना चाहते हैं या नहीं? इसके विपरीत उनका कहना था कि ज़ेलेंस्की को बाइडेन प्रशासन से बहुत अधिक सैन्य और वित्तीय सहायता मिली है। वह एक अच्छे मार्केटियर हैं। इसीलिए जेलेंस्की जब भी अमेरिका आते हैं 60 बिलियन डॉलर लेकर चले जाते हैं, लेकिन यह अमेरिकियों के के टैक्स का पैसा है। ट्रंप की इस टिप्पणी से साफ है कि अब ट्रंप प्रशासन यूक्रेन को युद्ध में हथियारों की सहायता नहीं देगा।
ट्रंप के बेहद करीबी बन गए हैं एलन मस्क
अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर ट्रंप का साथ दिया था। उन्होंने कई जगहों पर ट्रंप के साथ उनके समर्थन में रैलियां भी की। साथ ही एक्स पर ट्रंप की जीत का अभियान चलाया। इसलिए वह ट्रम्प के करीबी बन गए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति अभियान में ट्रंप को सभी तरह की वित्तीय और साजो-सामान सहायता प्रदान की है। इसके अलावा मस्क अपने स्टारलिंक उपग्रह संचार नेटवर्क के माध्यम से यूक्रेनी युद्ध प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता रहे हैं। इसके अलावा पेंटागन के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, क्योंकि वह अक्सर लॉन्च क्षमता के लिए स्पेसएक्स पर बहुत अधिक निर्भर है। ट्रम्प ने वादा किया है कि वह मस्क को सरकारी खर्च को कम करने के तरीकों की सिफारिश करने वाली भूमिका में चाहते हैं।
जेलेंस्की का ट्रंप से क्या है आग्रह
जेलेंस्की ने ट्रंप की जीत के बाद बुधवार तड़के ही उनको फोन कर दिया था। ज़ेलेंस्की ने ट्रम्प से रूसी आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन को मजबूत करने में मदद करने का आग्रह किया है। ट्रंप से बात के बाद ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "यूक्रेन और पूरे यूरोप में हमारे लिए, 'शक्ति के माध्यम से शांति' के बारे में अमेरिका के तत्कालीन 45वें राष्ट्रपति के शब्दों को सुनना हमेशा महत्वपूर्ण रहा है।" "जब उनका यह सिद्धांत 47वें राष्ट्रपति की नीति बन जाएगा, तो निस्संदेह अमेरिका और पूरी दुनिया दोनों को लाभ होगा।" उन्होंने कहा कि लोग आत्मविश्वास चाहते हैं, वे स्वतंत्रता चाहते हैं, वे एक सामान्य जीवन चाहते हैं। इसका मतलब एक मजबूत अमेरिका, एक मजबूत यूक्रेन और मजबूत सहयोगियों के साथ रूसी आक्रामकता से मुक्त जीवन है।