गाजा पर हमले को लेकर अपने दोस्त इजराइल के खिलाफ ये क्या बोल गए जो बाइडेन? हमास के लिए कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल हमास संघर्ष में इजराइल का समर्थन किया है, लेकिन इजराइल को परोक्ष रूप से बड़ी चेतावनी भी दे डाली है। गाजा हमले को लेकर बाइडेन ने अपने दोस्त इजराइल को ये बड़ी नसीहत दे डाली है।
Joe Biden on Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल हमास संघर्ष पर बड़ी बातें कही हैं। बाइडेन ने कहा कि हमास और इजराइल दोनों ने एकदूसरे पर हमले किए हैं, लेकिन दोनों के हमलों में फर्क है। उन्होंने जहां इजराइल के हमले को जायज बताया, वहीं हमास के हमले को बर्बरपूर्ण बताया। हालांकि उन्होंने इजराइल को भी परोक्ष रूप से चेतावनी दे डाली है। अपने ही दोस्त के खिलाफ बाइडेन ने ऐसा बयान दिया जो इजराइल की गाजा में हो रही कार्रवाई पर सवालिया चिह्न लगाता है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट किया कि 'गाजा में इजराइल का हमला इजराइल के लिए बड़ी गलती होगी।' बाइडेन ने साफ कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि इजराइल गाजा में निर्दोष नागरिकों की हत्या से बचने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।'
इजराइल और हमास के हमलों में है बुनियादी अंतर: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हमास के हमले में मारे गए इजरायलियों और फिलिस्तीनी नागरिकों और तेल अवीव के जवाबी हमले में मारे गए हमास आतंकवादियों के बीच एक 'बुनियादी अंतर' है। क्योंकि आतंकवादी समूह हमास बर्बरता में लगा हुआ है। हमास प्रलय मचाना चाहता है। उसके इरादे बहुत नकारात्मक हैं। एक इंटरव्यू में बोलते हुए, बाइडेन ने हमास को 'कायरों का झुंड' कहा, जो नागरिकों के पीछे छिपे हुए हैं।
बाइडेन ने इजराइल को दिया यह साफ संदेश
हालांकि उन्होंने इजराइल को यह संदेश दे दिया है कि वह गाजा में निर्दोष नागरिकों को मारने से परहेज करें। उन्होंने विश्वास जताया कि इजराइल निर्दोष नागरिकों की हत्या से बचने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम का कोई समय है, तो जवाब में बाइडेन ने कहा, 'देखिए, एक बुनियादी अंतर है। इजराइल ऐसे लोगों के एक समूह के पीछे जा रहा है जो बर्बरता में लगे हुए हैं। इसलिए मुझे लगता है इजराइल को जवाब देना होगा।' बाइडेन ने कहा कि ' इजराइल को हमास के पीछे जाना होगा, क्योंकि हमास कायरों का एक समूह है। वे नागरिकों के पीछे छिपे हुए हैं। उन्होंने अपना मुख्यालय वहां रखा है, जहां नागरिक और इमारतें बनी हुई हैं। हालांकि मुझे विश्वास है कि इजरायली निर्दोष नागरिकों की हत्या से बचने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।'
गाजा पर दोबारा कब्जा करना इजराइल की होगी गलती, बोले बाइडेन
बाइडेन ने यह भी कहा कि आतंकी संगठन हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता और मुझे लगता है कि इजरायल के लिए गाजा पर दोबारा कब्जा करना एक गलती होगी। हम अंदर जा रहे हैं, चरमपंथी हमास और हिजबुल्लाह को बाहर निकालने के लिए, यह जरूरी कदम है। बाइडेन से जब पूछा गया कि क्या वे मानते हैं कि हमास को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए? इस पर उन्होंने कहा, हां लेकिन वहां एक फिलिस्तीन प्राधिकरण की आवश्यकता है। फिलिस्तीनी राज्य के लिए एक मार्ग की आवश्यकता है।
गाजा में अब तक 2600 से ज्यादा मौतें
आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर इजराइल पर बहुत बड़ा आतंकी हमला किया था। इन हमलों में इजरायल में 1300 लोगों की मौत हुई है। इनमें 29 अमेरिकी नागरिक शामिल हैं। इतना ही नहीं हमास ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया और अपने साथ हमास के कमांडो इन्हें ले गए थे। तभी से इजराइल गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है। इन हमलों में अब तक गाजा में 2670 की मौत हो चुकी है। 9600 लोग घायल हुए हैं। हमास के कई कमांडर भी ढेर हो चुके हैं। वहीं इजराइल हमास की ही तरह एक और आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के साथ भी संघर्ष कर रहा है, जिसे ईरान की शह प्राप्त है।