अपने ही दोस्त इजराइल के खिलाफ ये क्या बोल गया अमेरिका? बाइडेन ने नेतन्याहू के लिए कही बड़ी बात
इजराइल और हमास की जंग में अमेरिका पूरी तरह इजराइल के साथ खड़ा है। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली पीएम नेतन्याहू की आलोचना में बड़ी बात कह दी है। जानिए बाइडेन ने नेतन्याहू के लिए क्या कहा?
Biden on Israel Hamas War: गाजा पट्टी में इजराइल लगातार खतरनाक हमले कर रहा है। पहले एयर स्ट्राइक और बाद में जमीनी हमलों से गाजा को खंडहर में बदल दिया। अब तक इस जंग में 18 हजार से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं। गाजा के निर्दोष नागरिकों की जान हर दिन जा रही है। हमास ने जो सुरंगें और अन्य ठिकाने बनाए, वो ऐसी जगह बनाए जहां आम नागरिकों की घनी बस्ती हो या फिर अस्पताल जैसी इमारतें हों। ऐसे में इजराइल के लिए बड़ा मुश्किल है हमास के ठिकानों को टारगेट करना। यही कारण है कि गाजा में बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे गए, जिनमें महिलाएं आर बच्चे भी शामिल हैं। निर्दोष नागरिकों की मौतों के बीच अमेरिका की ओर से बड़ा बयान आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के लिए बड़ी बात कह डाली। अपने ही दोस्त के खिलाफ बयान देने से दुनियाभर में हैरानी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि 'गाजा में भारी बमबारी और निर्दोष लोगों पर बमबारी के कारण इजराइल अपना समर्थन खो रहा है। इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अब अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए। बाइडेन का यह बयान इजराइली पीएम के साथ आपसी रिश्तों में दरार की ओर इशारा कर रहा है। यह बयान इजराइल के खिलाफ जंग के बाद दिए गए बयानों में सबसे ज्यादा आलोचनात्मक था।
ज्यादातर दुनिया के देश इजराइल के साथ, पर समर्थन खो रहे नेतन्याहू
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसमें चुनाव के दौरान उन्हें फंड करने वाले लोग शामिल थे। कार्यक्रम में कई यहूदी भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इजराइल की सुरक्षा अमेरिका पर निर्भर है। इजराइल के साथ अभी अमेरिका है, यूरोपीय संघ और अधिकांश देश हैं। लेकिन अब इस्राइल अंधाधुंध बमबारी के कारण सभी का समर्थन खो रहा है। गाजा अधिकारियों के अनुसार, हमास के हमलों के खिलाफ इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 50 हजार से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक घायल है। गाजा में मानवीय संकट है।
'बेंजामिन नेतन्याहू को अब बदलना होगा', बोले बाइडेन
बाइडेन ने आगे कहा कि यह इजराइल के इतिहास की सबसे रूढ़िवादी सरकार है। बेंजामिन नेतन्याहू को अब बदलना होगा। नेतन्याहू मामले को बहुत कठिन बना रहे हैं। हमारे पास क्षेत्र को एकजुट करने के अवसर हैं। कोई यह नहीं कह सकता कि फिलिस्तीन राज्य नहीं है। हम इजराइल को ओस्लो वाली गलती दोहराने की अनुमति नहीं दे सकते। 1990 में शांति समझौता हुआ था, जिसके तहत वेस्ट बैंक और गाजा को फिलिस्तीन के निर्माण को स्वीकृति दी गई थी।