जानिए कौन हैं विनय मोहन क्वात्रा जो अमेरिका में बने हैं भारत के नए राजदूत
अमेरिका में भारत के राजदूत नियुक्त किए गए विनय मोहन क्वात्रा ने कार्यभार संभाल लिया है। क्वात्रा ने तरणजीत सिंह संधू की जगह ली है। क्वात्रा फ्रांस और नेपाल में भी भारत के राजदूत रह चुके हैं।
वाशिंगटन: विनय मोहन क्वात्रा ने सोमवार को अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप में कार्यभार संभाल लिया और दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में काम करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। क्वात्रा (61) गत 14 जुलाई को भारत के विदेश सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप में सेवाएं देने के लिए सोमवार को वाशिंगटन पहुंचे। उन्होंने तरणजीत सिंह संधू की जगह ली है, जो साल की शुरुआत में विदेश सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। संधू 2020 से 2024 तक अमेरिका में भारत के राजदूत पद पर कार्यरत थे।
फ्रांस और नेपाल में रह चुके हैं भारत के राजदूत
कार्यभार संभालने के तुरंत बाद क्वात्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में कार्यभार संभालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भारतीय दूतावास की टीम इस महत्वपूर्ण साझेदारी को मजबूत करने के लिए पूरी शिद्दत से काम करना जारी रखेगी।” क्वात्रा वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में वाणिज्य मंत्री के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। विदेश सचिव नियुक्त किए जाने से पहले वह फ्रांस और नेपाल में भारत के राजदूत भी रह चुके थे।
कौन हैं विनय मोहन क्वात्रा
विनय मोहन क्वात्रा साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट हैं। वो हिंदी, अंग्रेजी के अलावा फ्रेंच और रूसी भाषा भी जानते हैं। उन्होंने जिनेवा के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से इंटरनेशनल रिलेशंस में डिप्लोमा भी किया है।
विनय मोहन क्वात्रा 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। क्वात्रा ने हर्षवर्धन श्रृंगला के बाद 34वें विदेश सचिव के रूप में पदभार संभाला था और 1 मई, 2022 से 14 जुलाई, 2024 तक सेवा की वो भी ऐसे समय में जब रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भारत की विदेश नीति महत्वपूर्ण चुनौती से गुजर रही थी।
विदेश सचिव के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, क्वात्रा नेपाल में भारतीय राजदूत के रूप में कार्यरत थे। उन्हें भारत के पड़ोस के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और यूरोप से निपटने में उनकी व्यापक विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है।
34 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले क्वात्रा ने अगस्त 2017 से फरवरी 2020 तक फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया था। उन्होंने मई 2010 से जुलाई 2013 तक वाशिंगटन में भारतीय दूतावास में शासकीय अधिकारी (वाणिज्य) के रूप में कार्य किया है।
विनय मोहन क्वात्रा दो बार चीन में सेवाएं दे चुके हैं। पहले काउंसलर के रूप में और फिर बीजिंग में दूतावास में मिशन के उप प्रमुख के रूप में। उन्होंने जुलाई 2013 और अक्टूबर 2015 के बीच विदेश मंत्रालय के नीति नियोजन और अनुसंधान प्रभाग का भी नेतृत्व भी किया है।
विनय मोहन क्वात्रा ने अक्टूबर 2015 और अगस्त 2017 के बीच दो साल के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में संयुक्त सचिव का पद भी संभाला है। उनकी शादी पूजा क्वात्रा से हुई है और उनके दो बेटे हैं।
यह भी पढ़ें:
शेख हसीना के भारत में रहने से बिगड़ जाएंगे संबंध? जानिए क्या है बांग्लादेश सरकार की सोच
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया ने पूर्व चीफ जस्टिस को बताया 'जल्लाद', खोले बड़े राज