अमेरिका में आज 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए वोटिंग होगी। पूरी दुनिया की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई हैं। चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान में हैं तो वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दावा ठोक रहे हैं। वोटिंग शुरू होने से पहले ही थाईलैंड में काफी प्रसिद्ध बेबी हिप्पो मू डेंग ने अमेरिकी चुनाव के विजेता को चुन लिया है और भविष्य बताया है जो कि काफी वायरल हो रहा है।
किसे चुना विजेता?
थाईलैंड के प्रसिद्ध बेबी हिप्पो मू डेंग ने अमेरिकी चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। उसने डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस के बीच हो रहे चुनाव में विजेता चुन लिया है। बता दें कि मू डेंग ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को विजेता चुना है।
कैसे किया फैसला?
दरअसल, थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में खाओ खियो ओपन चिड़ियाघर के संचालकों ने दो तरबूज रखे और उनपर स्थानीय भाषा में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस का नाम लिखा। मू डेंग ने बिना किसी हिचकिचाहट के तरबूज की ओर बढ़ता है और ट्रंप के नाम लिखे तरबूज को खाता है। अमेरिका में चुनाव से पहले मू डेंग ने अमेरिकी मतदाताओं का ध्यान आकर्षित किया है।
मू डेंग कौन है?
मू डेंग थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में खाओ खियो ओपन चिड़ियाघर रहने वाली हिप्पो है। मू डेंग का जन्म 25 जुलाई को हुआ था और वह चिड़ियाघर से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी पॉपुलर हो गई है। जब से चिड़ियाघर ने सोशल मीडिया पर पिग्मी हिप्पो मू डेंग का वीडियो पोस्ट करना शुरू किया है तब से वह लगातार पॉपुलर हो रही है।
ये भी पढ़ें- US Elections: रक्षा से लेकर कूटनीति तक, जानें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का भारत पर क्या पड़ेगा असर?
US: '2020 में नहीं छोड़ना चाहिए था व्हाइट हाउस', जानिए ट्रंप के इस बयान से चुनाव में क्यों मच गई है खलबली
Latest World News