Rahul Gandhi in America: 9 दिन के अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। वॉशिंगटन डीसी में उन्होंने जहां मोदी सरकार की खामिया गिनाईं, वहीं उन्होंने इंडियन इकोनॉमी पर भी बात की। राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी पर भारत की सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राहुल गांधी ने कहा कि '
कम आय और महंगाई से जूझ रही भारत की गरीब जनता, बोले राहुल गांधी
'आज जमीनी स्तर पर देखा जाए तो बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है। कीमतों में नाटकीय ढंग से बढ़ोतरी हुई है। महंगाई बढ़ गई। यही कारण था कि हम कर्नाटक चुनाव चाहते थे। यहां जनता ने कांग्रेस का साथ दिया। राहुल ने कहा कि बड़ी संख्या में देश में लोग गरीब हैं और महंगाई और कम कमाई और आय की असमानता से जूझ रहे हैं। मेरा मानना है कि इस समय पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं कि आर्थिक मोर्चे पर अच्छा काम हो रहा है।
Latest World News