वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने दावा किया है कि रूसी सेना की वर्दी पहन और उसके हथियारों से लैस होकर उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन के पास कुर्स्क क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं। ऑस्टिन ने इसे खतरनाक और अस्थिर करने वाला कदम करार दिया है। ऑस्टिन ने यह जानकारी दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। उत्तर कोरिया की ओर से द्वारा में 11,000 सैनिकों की तैनाती को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस संदर्भ में अगले कदम को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
सबसे पहले दक्षिण कोरिया ने किया था दावा
गौरतलब है कि, दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसियों ने सबसे पहले इस बात का खुलासा किया किया था। इसके बाद लॉयड ऑस्टिन ने कहा था कि यदि ‘एक बहुत ही गंभीर मुद्दा’ है जिसका यूरोप और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर प्रभाव पड़ेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि उनकी सरकार के पास खुफिया जानकारी है कि 10 हजार उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी सेना में शामिल करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
Image Source : file apNorth Korea Leader Kim Jong Un
एक्टिव है रूस की न्यूक्लियर फोर्स
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, यूक्रेन को लेकर पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के परमाणु बलों को मिसाइल प्रक्षेपण समेत व्यापक अभ्यास शुरू करने का आदेश दिया था। पुतिन के आदेश के बाद रूस की न्यूक्लियर फोर्स ने परमाणु मिसाइलों की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस दौरान पुतिन ने इस बात पर जोर दिया था कि रूस का परमाणु शस्त्रागार ‘‘देश की संप्रभुता और सुरक्षा की विश्वसनीय गारंटी’’ बना हुआ है। पुतिन ने यह भी कहा था कि रूस परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को ‘‘अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का अंतिम उपाय’’ मानता है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
Russia-Ukraine War: रूस की मदद करने का मामला, 15 देशों की 398 कंपनियों पर USA ने लगाया बैन
स्पेन में बाढ़ से 95 लोगों की मौत, मदद के लिए 1100 सैनिक तैनात, अभी खत्म नहीं हुई तबाही!
Latest World News