A
Hindi News विदेश अमेरिका US Election 2024 Live: एक तरफ वोटिंग तो दूसरी तरफ शुरू हुई काउंटिंग, ट्रंप-हैरिस में कांटे की टक्कर
Live now

US Election 2024 Live: एक तरफ वोटिंग तो दूसरी तरफ शुरू हुई काउंटिंग, ट्रंप-हैरिस में कांटे की टक्कर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका-कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधी रात को पहला वोट डाला गया है। 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं।

US Presidential Election- India TV Hindi Image Source : FILE INDIA TV US Presidential Election

US Election 2024 Live: अमेरिका में ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होने जा रहा है। इस बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका-कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधी रात को पहला वोट डाला गया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं, जबकि हैरिस ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में समर्थकों को संबोधित किया। अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। 

 

Latest World News

Live updates : US Election 2024 Live: सोमवार आधी रात अमेरिका में हुई वोटिंग, यहां पड़ा पहला वोट

  • 4:40 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    भारत में क्या रहेगी टाइमिंग

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पांच नवंबर को मतदान केंद्रों में स्थानीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक वोटिंग होगी। भारत में टाइमिंग के हिसाब से यह पांच नवंबर को शाम 4:30 बजे से 6 नवंबर की सुबह 6:30 बजे तक होगी।

  • 4:03 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

    अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को मतदान होगा और रात में हॉवर्ड विश्वविद्यालय डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस के सम्मान में आयोजित पार्टी की मेजबानी करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मतदान की रात किसी उम्मीदवार के लिए विश्वविद्यालय परिसर में पार्टी आयोजित की जाएगी। हैरिस ने हॉवर्ड विश्वविद्यालय से 1986 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।

  • 3:31 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    यहां शुरू हुई काउंटिंग

    कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में के डिक्सविले नॉच में काउंटिंग शुरू हो गई है। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को अब तक तीन-तीन वोट मिल चुके हैं। डिक्सविले नॉच के स्थानीय लोगों ने 2020 में जो बाइडेन को सर्वसम्मति से वोट देकर जिताया था।

  • 2:27 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    वोटिंग को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से पहले 17 राज्यों में नेशनल गार्ड को तैनात कर दिया गया है। एफबीआई ने चुनावी प्रक्रिया पर निगरानी के लिए वॉशिंगटन में नेशनल इलेक्शन कमांड पोस्ट भी तैयार की है।

  • 2:16 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    डोनाल्ड ट्रंप की वोटरों से अपील

  • 2:11 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    ट्रंप ने किया जीत का दावा

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रचार के अंतिम चुनावी भाषण में कहा कि बाइडेन प्रशासन की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं। 

  • 2:09 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    कमला हैरिस के लिए की गई पूजा

  • 1:51 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    ट्रंप ने यहां की आखिरी रैली

    अमेरिका के मिशिगन में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आखिरी चुनावी रैली की। रैली के दौरान उन्होंने टैक्स के बोझ को कम करने और अवैध इमिग्रशन को रोकने जैसे अपने वादे दोहराए। इस दौरान ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने इस साल 900 से ज्यादा रैलियां की हैं।

  • 1:41 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    एग्जिट पोल कब आएंगे?

    अमेरिकी चुनाव के एग्जिट पोल और वोटों की गिनती भारतीय समयानुसार 6 नवंबर की सुबह 6:30 बजे के बाद शुरू होंगे।

  • 1:36 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    इतने अमेरिकी डाल चुके हैं वोट

    अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। 

  • 1:36 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    ऐतिहासिक है चुनाव

    2024 के चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि यह पिछले कई दशकों में राष्ट्रपति पद के सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक माना जा रहा है। अगर हैरिस यह चुनाव जीत जाती हैं, तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और दक्षिण एशियाई मूल की पहली व्यक्ति बन जाएंगी। 

  • 1:34 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    ट्रंप और हैरिस ने झोंकी ताकत

    पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं, जबकि हैरिस ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में समर्थकों को संबोधित किया। 

  • 12:56 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    अमेरिका में डाला गया पहला वोट

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहला वोट डाल दिया गया है। पहला वोट अमेरिका-कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधी रात को डाला गया।