A
Hindi News विदेश अमेरिका US Election 2024 Result Live: डोनाल्ड ट्रंप ने दी विक्ट्री स्पीच, बोले- देखो मैं कहाँ हूँ

US Election 2024 Result Live: डोनाल्ड ट्रंप ने दी विक्ट्री स्पीच, बोले- देखो मैं कहाँ हूँ

US Election 2024 Result Live: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग अब खत्म हो गई है। इस बार मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच है। कई राज्यों में अब काउंटिंग के नतीजे आने शुरू हो गए हैं।

US Presidential Election- India TV Hindi Image Source : FILE INDIA TV US Presidential Election

US Election 2024 Result Live: संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। वोटिंग खत्म होने के बाद राज्यों में से चुनाव के परिणाम भी लगातार सामने आ रहे हैं। अब तक सामने आए परिणाम में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को 246 इलेक्टोरल वोट और कमला हैरिस को 210 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। खास बात ये है कि ट3ंप ने 2 स्विंग स्टेट्स में जीत हासिल की है और 4 में आगे चल रहे हैं। बता दें कि जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 वोट चाहिए। आइए जानते हैं इस चुनाव से जुड़े सभी अपडेट हमारे इस Live Blog में...

 

Latest World News

Live updates : US Election 2024 Live: सोमवार आधी रात अमेरिका में हुई वोटिंग, यहां पड़ा पहला वोट

  • 1:06 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित'

    डोनाल्ड ट्रंप ने 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है।

  • 1:02 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे- ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।

  • 1:00 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    देखो आज मैं कहां हूं- ट्रंप

    चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपना संबोधन दे रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि देखो आज मैं कहां हूं।

     

  • 12:42 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    किसे कितने इलेक्टोरल वोट मिले?

    अब तक सामने आए परिणाम में ट्रंप ने बढ़त बना ली है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 248 इलेक्टोरल वोट और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।

     

  • 12:28 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति

    अमेरिका की FOX न्यूज ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। वह देश के 47वें राष्ट्रपकति बनेंगे।

  • 12:19 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कमला हैरिस ने कैंसल की स्पीच

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के रुझानों के बीच उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपना संबोधन रद्द कर दिया है। कमला हैरिस के अभियान के सह-अध्यक्ष सेड्रिक रिचमंड ने कहा कि आज रात उपराष्ट्रपति से नहीं सुनेंगे, लेकिन आप कल यहां वापस आएंगे।

     

  • 12:03 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कमला हैरिस ने न्यू हैम्पशायर जीता

    उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने न्यू हैम्पशायर में जीत हासिल कर ली है। इससे उनके खाते में चार इलेक्टोरल वोट जुड़ गए हैं। आपको बता दें कि न्यू हैम्पशायर ने पिछले आठ राष्ट्रपति चुनावों में से सात में डेमोक्रेट का समर्थन किया है।

     

  • 11:53 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    चार साल में पहली बार सीनेट में रिपब्लिकन को बहुमत

    रिपब्लिकन पार्टी ने अपनी सीटों पर जीत के क्रम को दोहराते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कब्जे वाली कई सीटों पर जीत हासिल कर चार साल में पहली बार सीनेट में अपना दबदबा बढ़ा लिया। नेब्रास्का में रिपब्लिकन पार्टी की अप्रत्याशित जीत ने उसे शीर्ष पर पहुंचा दिया। डेमोक्रेटिक पार्टी को जो थोड़ा बहुत बहुमत प्राप्त था, उसे बचाने वे नाकाम रहे और पूरा आंकड़ा रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में जाते दिखा। 

  • 11:43 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    जॉर्जिया की जीत ट्रंप के लिए अहम

    डोनाल्ड ट्रम्प के लिए जॉर्जिया की जीत काफी अहम मानी जा रही है। स्विंग स्टेट जॉर्जिया में जीत से ट्रंप को 16 इलेक्टोरल वोट हासिल हो गए हैं। जो बाइडेन ने 2020 में जॉर्जिया में काफी मुश्किल से जीत हासिल की थी। राज्य में दो डेमोक्रेटिक अमेरिकी सीनेटर हैं। हालांकि, ट्रम्प की जीत साबित करती है कि जॉर्जिया में अभी भी रिपब्लिकन झुकाव है।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ट्रंप फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित करेंगे

    डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में  पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। ट्रंप यहां से अपने समर्थकों को संबोधित कर सकते हैं। ट्रंप ने मंगलवार को जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना में जीत हासिल कर ली है।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    जॉर्जिया में डोनाल्ड ट्रंप की जीत

    नॉर्थ कैरोलिना के बाद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक और स्विंग स्टेट जॉर्जिया में भी जीत हासिल कर ली है। ट्रंप जीत से अब कुछ ही कदम दूर है।

  • 10:55 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    अमेरिकी सीनेट पर रिपब्लिकन का नियंत्रण

    रिपब्लिकन पार्टी ने मंगलवार को वेस्ट वर्जीनिया और ओहियो में जीत के साथ अमेरिकी सीनेट पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। इससे यह सुनिश्चित हो गया कि डोनाल्ड ट्रम्प की पार्टी अगले साल कांग्रेस के कम से कम एक सदन को नियंत्रित करेगी।

  • 10:37 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मस्क ने ट्रम्प के जीतने पर सरकार का आकार करने की बात कही

    एलन मस्क ने कहा कि अगर ट्रम्प व्हाइट हाउस जीतते हैं और अरबपति व्यवसायी को अपने प्रशासन में भूमिका देते हैं तो वह संघीय एजेंसियों की संख्या कम करने की कोशिश करेंगे। टकर कार्लसन के ऑनलाइन शो में बोलते हुए मस्क ने कहा कि वह ट्रम्प को सरकार को और अधिक कुशल बनाने में मदद करना चाहते हैं।

     

  • 10:35 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कमला ने वर्जीनिया, ओरेगॉन में जीत हासिल की

    उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को वर्जीनिया में जीत हासिल कर ली है। इससे उनकी संख्या में 13 इलेक्टोरल वोट जुड़ गए। कमला ने ओरेगॉन में भी जीत हासिल की और अपने खाते में आठ इलेक्टोरल वोट जोड़ लिए। ओरेगॉन के पास इस चक्र में पिछले राष्ट्रपति चुनाव की तुलना में एक अधिक चुनावी वोट है।

  • 10:23 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    7 स्विंग स्टेट्स में कौन है आगे?

    • एरिज़ोना: ट्रम्प आगे
    • विस्कॉन्सिन: ट्रम्प आगे
    • पेंसिल्वेनिया: ट्रम्प आगे
    • जॉर्जिया: ट्रम्प आगे
    • उत्तरी कैरोलिना: ट्रम्प आगे
    • मिशिगन: ट्रम्प आगे
    • नेवादा: अभी तक कोई रुझान नहीं
  • 10:19 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कैलिफोर्निया में कमला हैरिस जीत की ओर

    कमला हैरिस मंगलवारको हुए चुनाव में कैलिफोर्निया में जीत हासिल करने जा रही हैं। इस राज्य में जीत से कमला को  54 इलेक्टोरल वोट मिला है जिस कारण वह एक बार फिर से रेस में वापस आ गई हैं।  1988 के बाद से किसी भी रिपब्लिकन उम्मीदवार ने देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में चुनाव नहीं जीता है। 

     

  • 10:15 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    स्विंग राज्य करेंगे फैसला

    अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह तस्वीर उन सात राज्यों के नतीजों से तय होगा, जिन्हें ‘स्विंग राज्य’ माना जाता है। 

     

  • 10:15 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ट्रम्प को 230 और कमला हैरिस को 192 इलेक्टोरल वोट

    रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को 230 इलेक्टोरल वोट और कमला हैरिस को 192 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। बता दें कि जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 वोट चाहिए।

  • 9:55 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक इकट्ठा हुए

    रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और उनके साथी जेडी वेंस के समर्थक और अभियान कार्यकर्ता चुनाव की रात नतीजों का इंतजार करने के लिए इकट्ठा हो गए हैं। फ्लोरिडा में वेस्ट पाम बीच पर पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर से समर्थकों का वीडियो सामने आया है।

  • 9:44 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    फर्स्ट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में कमला की जीत

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने मेन में फर्स्ट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में जीत दर्ज की और एक इलेक्टोरल वोट हासिल किया है। 

  • 9:43 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कमला ने जीता डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया

    उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (डीसी) से जीत हासिल की। हैरिस ने राजधानी के तीन निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं। डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में हैरिस की जीत कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि यह लंबे समय से डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ रहा है। 

     

  • 9:42 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ट्रंप को 214 और कमला को 179 इलेक्टोरल वोट

    असोसिएट प्रेस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 214 और कमला हैरिस को 179 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। कमला हैरिस वापस से टक्कर में आ गई हैं।

  • 9:13 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राजा कृष्णमूर्ति ने फिर जीत हासिल की

    डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनोइस से एक बार फिर जीत दर्ज की। कृष्णमूर्ति पहली बार 2016 में कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के लिए चुने गए थे। डेमोक्रेटिक पार्टी के राजा कृष्णमूर्ति इलिनोइस के 8वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के लिए फिर चुनाव जीत गए हैं।

  • 9:13 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सात राज्यों में कांटे की टक्कर

    पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन, एरिजोना, विस्कॉन्सिन और उत्तरी कैरोलाइना में मतदान समाप्त हो गया है। इन सात राज्यों में से छह पर कांटे की टक्कर है लेकिन वहां अभी चुनाव परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। वहीं नेवादा और देश के पश्चिमी हिस्सों में मतदान जारी है।

  • 9:05 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ट्रंप को अब तक 198 इलेक्टोरल वोट

    असोसिएट प्रेस के मुताबिक, मंगलवार को हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 198 इलेक्टोरल वोट और  डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को 112 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।

     

  • 9:03 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    डोनाल्ड ट्रंप 20 और कमला हैरिस 11 राज्य

    रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में अब तक 20 राज्यों में जीत की ओर हैं। वहीं, डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस 11 राज्यों जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही हैं।

     

  • 8:57 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    इलेक्टोरल कॉलेज क्या है?

    इलेक्टोरल कॉलेज 538 सदस्यों की एक बॉडी है जो कि राष्ट्रपति का चुनाव करती है। अमेरिका के संविधान निर्माताओं ने इसे राज्यों को अधिक शक्ति देने के लिए और कांग्रेस द्वारा विजेता का फैसला करने से बचने के लिए एक समझौते के रूप में स्थापित किया था। प्रत्येक राज्य के मतदाता उस उम्मीदवार को वोट देते हैं जिसने उस राज्य में लोकप्रिय वोट जीता है।

  • 8:55 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    पेंसिल्वेनिया में बम की धमकियां

    पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने कहा है कि राज्य भर में मतदान स्थलों पर कई बम धमकियां दी गई हैं। हालांकि,  अब तक जनता के लिए कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है। पेंसिल्वेनिया राज्य पुलिस ने कहा कि वे जरूरत पड़ने पर प्रतिक्रिया देने के लिए स्थानीय भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं।

  • 8:54 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    डोनाल्ड ट्रम्प की मोंटाना में जीत का अनुमान

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मोंटाना में लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है। इससे उनकी संख्या में चार इलेक्टोरल वोट जुड़ गए हैं। 

  • 8:53 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कमला हैरिस को कोलोराडो में जीत का अनुमान

    डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने मंगलवार को हुए चुनाव में कोलोराडो में जीत रही हैं। उन्हें यहां 10 इलेक्टोरल वोट हासिल हो रहे हैं। कोलोराडो पहले डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच टक्कर में होता था। हालांकि, पिछले दो दशकों में यह डेमोक्रेट में बदल गया है। यहां से जीतने वाले आखिरी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 2004 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश थे।

  • 8:51 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    यूटा में भी डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का अनुमान

    डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को हुए चुनाव में यूटा और उसके छह इलेक्टोरल वोट जीतने की ओर हैं। लिए। यूटा एक दुर्लभ रिपब्लिकन गढ़ है। 1964 में लिंडन बी. जॉनसन के बाद से यूटा में कोई डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं जीता है।

  • 8:50 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ओहायो में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का अनुमान

    रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार को लगातार तीसरी बार ओहियो में जीत की ओर हैं। ट्रंप ने राज्य के 17 चुनावी वोटों पर कब्जा कर लिया है। ओहियो के मतदाताओं ने 2016 और 2020 में बड़े अंतर से उनका समर्थन किया और इस साल फिर से उन्होंने उन्हें समर्थन दिया।

  • 8:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रुझानों में कमला से काफी आगे हैं ट्रंप

    एपी के मुताबिक, ताजा रुझानों में ट्रंप 538 में से 188 सीटों पर आगे हैं जबकि कमला हैरिस ने 99 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हुई है।

  • 7:58 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    टेक्सास में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का अनुमान

    मंगलवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टेक्सास में लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की ओर बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही ट्रंप के खाते में 40 इलेक्टोरल वोट जुड़ जाएंगे। रिपब्लिकन उम्मीदवारों ने टेक्सास में लगभग 50 वर्षों तक जीत हासिल की है। 

     

  • 7:56 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कमला हैरिस को न्यूयॉर्क में जीत का अनुमान

    डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस न्यूयॉर्क में जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही हैं। न्यूयॉर्क में कुल 28 इलेक्टोरल वोट हैं। साल 1984 के चुनाव में रोनाल्ड रीगन के समय से ही न्यूयॉर्क ने हर राष्ट्रपति पद की रेस में डेमोक्रेट के लिए मतदान किया है। बता दें कि न्यूयॉर्क पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का गृह राज्य है लेकिन वह लगातार तीसरा बार यहां से चुनाव हार गए।

     

  • 7:49 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    रुझानों में ट्रंप को 177 इलेक्टोरल वोट

    एपी के मुताबिक, रुझानों में रिपब्किन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस से काफी आगे निकल गए हैं। ट्रंप को अब तक 177 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। वहीं, कमला हैरिस को 99 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।

     

  • 7:33 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कमला हैरिस और ट्रंप में कांटे की टक्कर

    विभिन्न सर्वेक्षणों के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। स्विंग स्टेट्स में भी दोनों उम्मीदवारों के बीच बेहद करीबी मुकाबला दिख रहा है। 

     

  • 7:28 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    स्विंग स्टेट्स ही करेंगे चुनाव का फैसला

    जिस तरह से शुरुआती नतीजे उम्मीद के मुताबिक आ रहे हैं ऐसे में माना जा रहा है कि मुकाबला सात स्विंग राज्यों जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया, एरिजोना, मिशिगन, नेवादा और विस्कॉन्सिन तक सिमटने की उम्मीद है। 

  • 7:27 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    इन 10 राज्यों में ट्रम्प ने जीत हासिल की

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दस राज्यों में जीत हासिल की। ये राज्य हैं- केंटकी, इंडियाना, ओक्लाहोमा, फ्लोरिडा, साउथ कैरोलिना, अलबामा, टेनेसी, वेस्ट वर्जीनिया, अर्कांसस और मिसिसिपी।

  • 7:20 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ट्रंप को 10 राज्यों में मिली जीत

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने 10 राज्यों में जीत हासिल कर ली है। वहीं, डेमोक्रेट कमला हैरिस ने पांच राज्यों पर कब्जा किया है।

     

  • 7:16 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ट्रंप हैरिस के बीच कम हो रहा सीटों का अंतर

    कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीटों का अंतर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के पास 101 इलेक्टोरल वोट्स हैं जबकि कमला हैरिस 71 इलेक्टोरल वोट्स हासिल कर चुकी हैं।

  • 7:14 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    इलिनोइस में कमला हैरिस जीत की ओर

    उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इलिनोइस में जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही हैं। राज्य के 19 इलेक्टोरल वोट्स डेमोक्रेट के खाते में जा सकते हैं। इलिनोइस पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का गृह राज्य है। ये साल 1992 से डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों का समर्थन कर रहा है। 

  • 7:07 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    2024 राष्ट्रपति चुनाव लाइव अपडेट: डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा जीता

    डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फ्लोरिडा में लगातार तीसरी बार चुनाव जीता और राज्य के 30 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं। एक समय एक महत्वपूर्ण चुनावी राज्य रहा फ्लोरिडा हाल के वर्षों में रिपब्लिकन पार्टी की ओर बढ़ रहा है।

     

  • 7:00 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    US Election Result: ट्रंप को अब तक 9 राज्यों में जीत मिली

    रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में नौ राज्यों में जीत हासिल कर ली है। वहीं, डेमोक्रेट कमला हैरिस ने तीन राज्यों पर कब्जा कर लिया। शुरुआती नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे, मुकाबला सात स्विंग राज्यों जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया, एरिजोना, मिशिगन, नेवादा और विस्कॉन्सिन तक सिमटने की उम्मीद है। 

  • 6:53 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से की खास अपील

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आपका वोट हमें महानता की ओर ले जाएगा। आपका वोट एक नये स्वर्ण युग की शुरुआत करेगा। आपका वोट अमेरिका को फिर से महान बनायेगा। पहले से कहीं अधिक महान।

  • 6:50 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    न्यूयॉर्क समेत इन राज्यों में वोटिंग जारी

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी है कि विस्कॉन्सिन, एरिज़ोना, मिशिगन, न्यूयॉर्क, आयोवा में अभी करीब 1 घंटे वोटिंग और होगी। ट्रंप ने अपने समर्थकों से अपील की है कि लाइन में लगे रहे और वोट जरूर दें।
     

  • 6:44 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    डोनाल्ड ट्रंप कमला से काफी आगे

    एपी की ओर से जानकारी दी गई है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक 95 इलेक्टोरल वोट्स हासिल कर लिए हैं। वहीं, कमला हैरिस को 35 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं। 

  • 6:15 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप को केंटुकी, इंडियाना और वर्जीनिया में मिली जीत, हैरिस का वरमोंट पर कब्जा

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव में इंडियाना, केंटकी और वेस्ट वर्जीनिया में जीत हासिल क ली है। जबकि डेमोक्रेट कमला हैरिस ने वर्मोंट पर कब्जा कर लिया। एडिसन रिसर्च ने अनुमान लगाया कि महत्वपूर्ण जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना सहित पहले नौ अमेरिकी राज्यों में चुनाव बंद हो गए हैं।

    जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, एरिज़ोना, मिशिगन, नेवादा, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में  जनमत सर्वेक्षणों से पता चला है कि चुनाव के दिन सभी सातों सीटों पर प्रतिद्वंद्वियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है।

  • 6:08 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप के सलाहकार ने जताया जीत का भरोसा

    ट्रम्प के वरिष्ठ सलाहकार कोरी लेवांडोव्स्की ने मतदान बंद होने के साथ आत्मविश्वास का अनुमान लगा रहे हैं। फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में पूर्व राष्ट्रपति की वॉच पार्टी में बोलते हुए उन्होंने ट्रम्प की जीत का भरोसा जताया है। कहा, "उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। इस देश को वापस पटरी पर लाने और परिवर्तन शुरू करने के लिए हम तैयार हैं।

  • 6:04 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    केंटुकी और इंडियाना में बढ़त के बाद ट्रंप फ्लोरिडा समेत 3 और राज्यों में हुए आगे

    एसोशिएटेड प्रेस के एग्जिट पोल के अनुसार केंटुकी और इंडियाना में बढ़त हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और वेस्ट वर्जीनिया में भी अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं कमला हैरिस वरमोंट, न्यू हैम्पशायर और वर्जीनिया में आगे चल रही हैं। 

  • 5:54 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    कई राज्यों में खत्म हुआ मतदान, ट्रंप को 19 और हैरिस को 3 इलेक्टोरल वोट

    राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रहा मतदान अमेरिका के कई राज्यों में बंद हो गए हैं। ट्रम्प को केंटुकी और इंडियाना जीतने का अनुमान है, जबकि हैरिस को वर्मोंट जीतने का अनुमान है। जीत के लिए 270 इलेक्टोर वोट की दौड़ में इस प्रकार हैरिस के पास 3 और जबकि ट्रंप के पास 19 इलेक्टोरल वोट हो गए हैं।

  • 5:44 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    केंटुकी के बाद इंडियाना में भी AP ने किया ट्रंप के जीतने का दावा

    एसोशिएटेड प्रेस ने 3 में से 2 राज्यों में ट्रंप की जीत का दावा किया है। एपी के अनुसार केंटुकी और इंडियाना में ट्रंप की जीत हुई है। वहीं कमला हैरिस को वरमोंट में विजय हासिल हुई है। इस प्रकार आरंभिक रुझान में 3 में से 2 राज्य जीतकर ट्रंप आगे हो गए हैं। 

  • 5:37 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    केंटुकी से डोनाल्ड ट्रंप और वरमोंट से कमला हैरिस को मिली जीत

    एसोसिएटेड प्रेस के अनुमान के अनुसार उपराष्ट्रपति ने उस राज्य में तीन चुनावी वोट हासिल करके वर्मोंट जीत लिया, जिसने आखिरी बार 1988 में राष्ट्रपति पद के लिए एक रिपब्लिकन को चुना था। वहीं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की जीते केंटुकी से हुई है, जहां से 8 चुनावी वोट मिलते हैं। यह ठोस रिपब्लिकन राज्य है। ट्रम्प ने 2020 में केंटुकी को 25 प्रतिशत से अधिक अंकों से आगे बढ़ाया।

  • 5:26 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका में वोटिंग खत्म होने से पहले ट्रंप का बड़ा बयान- "हम बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे"

    अमेरिका में वोटिंग खत्म होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। इससे पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि वह अमेरिका में बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं। 

  • 5:21 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    "ट्रंप-हैरिस में से कोई भी जीते, दोनों से भारत के अच्छे रिश्ते"

    इंडियन-अमेरिकन बिजिनेसमैन संत चटवाल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में सो कोई भी अमेरिका का राष्ट्रपति बने। दोनों ही नेताओं के साथ भारत के अच्छे रिश्ते हैं। 

  • 5:18 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को उम्मीद, कमला रचेंगी इतिहास

    हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को उम्मीद है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस इतिहास रचेंगी। 

  • 5:14 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अधिकांश यूरोपियन को हैरिस के राष्ट्रपति चुने जाने की उम्मीद

    अधिकांश यूरोपियन लोगों को उम्मीद है कि डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस अमेरिकी की नई राष्ट्रपति चुनी जाएंगी। 

  • 5:11 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पेन्सिलवेनिया मतदान स्थल पर न्यायाधीश ने हाथों से अनुचित गिनती को रोका

    पेंसिल्वेनिया के फेयेट काउंटी के एक न्यायाधीश ने राज्य चुनाव संहिता का उल्लंघन करार देते हुए एक स्थानीय जज चुनाव में हाथों से अनुचित तरीके से मतपत्रों की एकतरफा गिनती करने से रोक दिया है।

    फेयेट काउंटी ब्यूरो ऑफ इलेक्शन के निदेशक मैरीबेथ कुज़निक की एक आपातकालीन याचिका के अनुसार, वाशिंगटन टाउनशिप के चुनाव न्यायाधीश विंसेंट मैनेटा ने "मतपेटी से मतपत्रों को निकालने और प्रत्येक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए डाले गए वोटों का ऑडिट या हाथ से गिनती करने" का इरादा व्यक्त किया। जबकि न्यायाधीश लिंडा कोर्डारो ने मैनेटा को राज्य चुनाव कानून का पालन करने का आदेश दिया।

  • 5:06 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    मूल मतदाताओं ने ट्रंप-हैरिस से पूछा सवाल-आपने हमारे लिए क्या किया?

    अमेरिका के मूल मतदाताओं ने ट्रंप और हैरिस से सवाल पूछा है कि उन नेताओं ने उनके  लिए क्या किया है?

  • 5:03 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    फिलाडेल्फिया में शहर में 'बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी' के ट्रम्प के दावे का विरोध

    पेन्सिलवेनिया में मतदान बंद होने से पहले, ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि "फिलाडेल्फिया में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हुई। हालांकि उन्होंने विवरण नहीं दिया और इस बात का कोई तत्काल संकेत नहीं था कि वह क्या संदर्भित कर रहे थे। उनके प्रवक्ताओं ने उनके अभिप्राय के बारे में टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया।

    पूरे पेंसिल्वेनिया में चुनाव के दिन मतदान अपेक्षाकृत सुचारू रूप से चला, कुछ काउंटियों ने मतपत्र सारणीकारों के साथ समस्याओं की सूचना दी। फिलाडेल्फिया डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी लैरी क्रास्नर ने ट्रम्प के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि धोखाधड़ी का एकमात्र सुझाव रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की ओर से आ रहा है। 
    क्रास्नर ने कहा, "कानून प्रवर्तन के भीतर इस बेबुनियाद आरोप का समर्थन करने के लिए कोई भी तथ्यात्मक आधार नहीं है।

  • 5:00 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अर्थव्यवस्था के मामले पर ट्रंप को बढ़त, हैरिस गर्भपात के कानून पर कर रही लीड

    एपी वोटकास्ट के देश भर में 110,000 से अधिक मतदाताओं के व्यापक सर्वेक्षण अनुसार,विभिन्न मुद्दों को संभालने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प या उपराष्ट्रपति हैरिस बेहतर उपयुक्त होंगे या नहीं, इस बारे में मतदाताओं का आकलन मिश्रित रहा।

    अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आप्रवासन को संभालने में बेहतर सक्षम उम्मीदवार के रूप में ट्रम्प को हैरिस पर बढ़त हासिल हुई है। क्योंकि ये मुद्दे उनके अभियान संदेश के मूल में थे। जिसमें उच्च कीमतों और अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर अवैध क्रॉसिंग के लिए बाइडेन-हैरिस प्रशासन को दोषी ठहराया गया था।

    गर्भपात के मामले पर कमला को बढ़त

    वहीं कमला हैरिस को गर्भपात के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल पर भी मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखा गया। अभियान के दौरान, हैरिस ने मौलिक स्वतंत्रता के मुद्दे के रूप में महिलाओं के लिए गर्भपात और चिकित्सा देखभाल तक पहुंच के बारे में बात की। जबकि ट्रम्प ने कहा कि 2022 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रो बनाम वेड को पलटने के बाद यह राज्यों पर छोड़ दिया गया मामला है।

    ट्रम्प ने कहा था कि प्रतिद्वंद्वियों और सहयोगियों पर टैरिफ साथ ही अधिक तेल उत्पादन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। जबकि हैरिस का कहना था कि उनके टैरिफ से मुद्रास्फीति खराब हो जाएगी। करों को कौन बेहतर ढंग से संभालेगा के सवाल पर मतदाता दोनों उम्मीदवारों के बीच लगभग समान रूप से विभाजित रहे। 

  • 4:55 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    जज ने लुइसविले में मतदान का समय बढ़ाने से इनकार किया

    एक न्यायाधीश ने केंटुकी के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी में सुबह मतदान में देरी होने के चलते घंटों में दो घंटे समय बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया। कहा जा रहा कि क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक मतदान पुस्तकों की समस्याओं के कारण कुछ क्षेत्रों में देरी हुई थी।

    जेफरसन काउंटी के चुनाव अधिकारियों ने कहा कि 113,000 शुरुआती मतदाताओं को शामिल करने के लिए मतदान पुस्तिकाएं लोड करने में देरी हुई, जिन्होंने चुनाव दिवस से पहले मतदान किया था।

  • 4:52 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    73 फीसदी अमेरिकी मतदाताओं ने कहा- "खतरे में है लोकतंत्र"

    एडिसन रिसर्च के प्रारंभिक राष्ट्रीय एग्जिट पोल के अनुसार, मंगलवार के राष्ट्रपति चुनाव में लगभग तीन-चौथाई मतदाताओं का कहना है कि अमेरिकी लोकतंत्र खतरे में है, जो डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के बीच विवादास्पद अभियान के बाद देश की गहरी चिंता को दर्शाता है।

    आंकड़ों से पता चलता है कि मतदाताओं के लिए लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों के रूप में स्थान दिया गया है। लगभग एक तिहाई उत्तरदाताओं ने प्रत्येक का हवाला दिया है। इसके बाद गर्भपात और आप्रवासन क्रमशः 14% और 11% है। सर्वेक्षण से पता चला कि 73% मतदाताओं का मानना ​​​​है कि लोकतंत्र खतरे में है, जबकि केवल 25% ने कहा कि यह सुरक्षित है।

  • 4:49 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका में वोटिंग के दौरान ज्यादातर लोगों को चिंतित करता रहा घरेलू बजट

    वर्षों की मुद्रास्फीति के बाद, मतदाताओं ने घर और अपने समुदायों में उच्च लागत के बारे में चिंता व्यक्त की। देश भर में 115,000 से अधिक मतदाताओं के व्यापक सर्वेक्षण एपी वोटकास्ट के अनुसार लगभग 10 में से 7 मतदाताओं ने कहा कि वे अपने घरेलू बजट पर भोजन और किराने के सामान की लागत के प्रभाव के बारे में "बहुत चिंतित" थे।

    आधे से अधिक ने कहा कि वे स्वास्थ्य देखभाल की लागत के बारे में बहुत चिंतित थे, और लगभग आधे ने कहा कि वे आवास की लागत के बारे में बहुत चिंतित थे। "उनके समुदाय के भीतर" आवास की लागत के बारे में पूछे जाने पर, लगभग 10 में से 6 ने कहा कि वे बहुत चिंतित थे। राष्ट्रीय स्तर पर, लगभग आधे मतदाताओं ने यह भी कहा कि वे गैस की कीमत से उनके घरेलू बजट पर असर पड़ने को लेकर बहुत चिंतित थे।

  • 4:44 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    जॉर्जिया पोलिंग बूथ पर बम की धमकी

    राज्य सचिव ब्रैड रैफेंसपर्गर ने कहा कि जॉर्जिया के मतदान स्थलों पर बम की धमकियां इंटरनेट पर दी गईं और इसमें सिरिलिक पत्र भी शामिल थे। उन्होंने अटलांटा में शाम की शुरुआती ब्रीफिंग में कहा, इससे चुनाव अधिकारियों को खतरों की उत्पत्ति के बारे में सुराग मिल गया।

    उन्होंने कहा, "हमने इस पर तुरंत कार्रवाई की और फिर एफबीआई ने हमारे नेतृत्व का अनुसरण किया।" उन्होंने कहा कि एक बार जब एफबीआई ने मंगलवार को इस मामले के बारे में एक बयान जारी किया, तो धमकियां "एक तरह से कम हो गईं।"उन्होंने अपराधियों के बारे में कहा: "मुझे लगता है कि उन्हें एहसास हुआ कि कुत्ता आज जॉर्जिया में शिकार नहीं करेगा।"

  • 4:42 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ह्वाइट हाउस के आसपास भारी बैरिकेडिंग, नतीजों से पहले बड़ी संख्या में फोर्स तैनात

    अमेरिका में वोटिंग खत्म होने में अब बहुत कम समय बाकी रह गया है। ऐसे में काउंटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ह्वाइट हाउस के बाहर और आसपास भारी बैरिकेडिंग की गयी है। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। 

  • 4:39 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    वोटिंग खत्म होने का इंतजार, अब नतीजों की बारी

    अमेरिका में अब वोटिंग खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। अब इसमें कुछ घंटे का समय ही शेष रह गया है। इसके बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। 

  • 4:05 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    स्विंग स्टेट विजेता का नाम शो करने के लिए एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की लाइटें तैयार

    नतीजे आते ही एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की लाइटें स्विंग स्टेट विजेताओं को चिह्नित करेंगी। एसोसिएटेड प्रेस के आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट के अनुसार हर बार की तरह एपी निर्णायक स्विंग राज्यों में से एक में विजेता घोषित करेगा तो मैनहट्टन आइकन पर रोशनी का रंग बदल जाएगा।

    यदि हैरिस इन स्विंग स्टेट्स वाले क्षेत्रों में से किसी एक पर जीतती हैं तो 103 मंजिल की गगनचुंबी इमारत की टावर लाइटें पांच मिनट के लिए नीली चमकेंगी और यदि ट्रम्प जीतते हैं तो पांच मिनट के लिए वह लाल चमकेंगी।

    जब कोई उम्मीदवार 270 चुनावी वोटों की विजयी सीमा तक पहुंचता है, तो विजयी राजनीतिक दल के अनुरूप आर्ट डेको लैंडमार्क फिर से जलाया जाएगा। यह रिपब्लिकन ट्रम्प के लिए लाल और डेमोक्रेट हैरिस के लिए नीले रंग में होगा। जिन सात राज्यों में व्हाइट हाउस की दौड़ का फैसला होने की संभावना है, वे हैं एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन हैं। 

  • 4:00 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    फ्लोरिडा में हरिकेन तूफान का असर, मतदान स्थल को किया गया स्थानांतरित

    फ्लोरिडा में हाल के हरिकेन तूफान के चलते मतदान स्थलों को स्थानांतरित कर दिया गया है। फ्लोरिडा के पिनेलस काउंटी में, हाल के तूफान के कारण कुछ मतदाता अपने सामान्य मतदान स्थानों पर नहीं जा सके। इसके बाद यह फैसला लिया गया। 

    पिनेलस काउंटी, सेंट पीटर्सबर्ग हाउस, फ्लोरिडा के उन क्षेत्रों में से एक हैं जो हाल के हफ्तों में तूफान हेलेन और मिल्टन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। तूफान के कारण हजारों घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पानी भर गया। इससे सड़कें मलबे और रेत से ढक गईं।

    पिनेलस काउंटी के चुनाव पर्यवेक्षक के अनुसार परिणामस्वरूप काउंटी में 25 मतदान स्थलों को स्थानांतरित कर दिया गया। मंगलवार को अपने सामान्य मतदान स्थलों पर आने वाले मतदाताओं का स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत किया गया, जिन्होंने उन्हें उनके अस्थायी मतदान स्थलों पर पुनर्निर्देशित किया।

  • 3:57 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका में अब चल रहा आखिरी घंटों का मतदान

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान का दौर जारी है। अब कुछ घंटे मतदान में और शेष रह गए हैं। हालांकि कुछ पोलिंग बूथों पर अभी कई घंटे तक वोटिंग जारी रह सकती है। 

  • 3:39 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पोलिंग के बाद कब आना शुरू होंगे चुनाव परिणाम ?

    राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए नतीजे तय करने वाले कांटे की टक्कर वाले राज्यों में से कुछ के नतीजे मंगलवार की रात से आने की संभावना है। जबकि अन्य में अधिक समय लगने की उम्मीद है। उत्तरी कैरोलिना और विस्कॉन्सिन के नतीजे पहले आ सकते हैं। वहीं जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी में बुधवार को नतीजे आने की अधिक संभावना हो सकती है। जबकि  मिशिगन के राज्य सचिव ने कहा है कि नतीजे बुधवार को दिन के अंत तक आने की उम्मीद की जानी चाहिए। एरिज़ोना, नेवादा और पेंसिल्वेनिया में कुछ दिन और लग सकते हैं।

  • 3:31 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    सेंट्रल आयोवा काउंटी में वोटिंग मशीनें ख़राब होने से मतदान बाधित

    अमेरिका के सेंट्रल आयोवा काउंटी में वोटिंग मशीनें ख़राब होने से मतदान बाधित रहा। सेंट्रल आयोवा की स्टोरी काउंटी, में वोटिंग मशीनें खराब हो गईं, जहां लगभग 100,000 लोगों का घर और शहर है। इससे परिणामों की रिपोर्ट करने में संभावित देरी हो सकती है।

    आयोवा सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के कार्यालय के प्रवक्ता एशले हंट एस्क्विवेल ने कहा, "हम स्टोरी काउंटी के कुछ क्षेत्रों में टेबुलेटर के संबंध में तकनीकी मुद्दों से अवगत हैं।" “ऑडिटर इसे हल करने के लिए विक्रेता और हमारे कार्यालय के साथ काम कर रहा है। यह किसी को भी एक भी मत डालने से नहीं रोक रहा है, लेकिन इसका प्रभाव जल्दी परिणाम रिपोर्ट देने पर पड़ सकता है। 

  • 3:26 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    फ्लोरिडा के पोलिंग बूथ पर संदिग्ध पैकेट मिलने से हड़कंप

    फ्लोरिडा के जैक्सनविले में एक मतदान स्थल पर संदिग्ध पैकेट पाए जाने के बाद मंगलवार को हड़कंप मच गया। ऐसे में मतदाताओं को थोड़े समय के लिए दूसरे मतदान स्थल पर भेज दिया गया। 

    चुनाव पर्यवेक्षक जेरी हॉलैंड ने एक ईमेल में कहा कि मतदान स्थल पर परिचालन फिर से शुरू होने से पहले लगभग 20 मतदाताओं को लगभग 40 मिनट के लिए अन्य स्थानों पर भेजा गया था। उन्होंने कहा, यह पैकेट अंततः एक बेघर व्यक्ति का निजी जरूरी सामान निकला। 

  • 3:12 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका में वोटिंग के दौरान ट्रंप ने एक्स पर शेयर किया एक खास वीडियो

    अमेरिका में जारी मतदान के दौरान ट्रंप ने अपना एक खास वीडियो शेयर किया है। आप भी देखिये

  • 3:10 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के ध्रुव जयशंकर ने कहा- इस बार भविष्यवाणी करना बेहद कठिन

    ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन अमेरिका के कार्यकारी निदेशकध्रुव जयशंकर कहते हैं, "डीसी चुनावों का निरीक्षण करने के लिए एक भयानक जगह है, क्योंकि मुझे लगता है कि अमेरिका में वाशिंगटन डीसी ही सबसे विश्वसनीय डेमोक्रेटिक निर्वाचन क्षेत्र है। और इसलिए यह थोड़ा सा है बुलबुला। लेकिन पूरे अमेरिका में नेवादा से फ्लोरिडा तक जो रिपोर्टें आ रही हैं, जहां अब तक अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में मतदान शुरू हो चुका है। देखने वाली बात यह है कि मतदान प्रतिशत क्या है और रुझान क्या है। भविष्यवाणी करना बहुत कठिन है क्योंकि इसमें कई कारक शामिल हैं। 

  • 2:59 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    कड़ी टक्कर वाले राज्यों में फर्जी बम की धमकी से पोलिंग बूथ को बनाया निशाना

    एफबीआई का कहना है कि रूस से जुड़े फर्जी बम धमकियों में कांटे की टक्कर वाले राज्यों में मतदान स्थलों को निशाना बनाया गया है। 

  • 2:50 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क ने डाला वोट

    अमेरिका के जाने-माने उद्योगपति एलन मस्क ने टेक्सास के कैमरून काउंटी स्थित स्टारबेस गृह में मतदान किया। 

  • 2:45 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    फोन बैंकिंग प्रयास में शामिल हुई कमला हैरिस

    डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के डी.सी मुख्यालय में कमला हैरिस रुकीं और फोन-बैंकिंग प्रयास में शामिल हो गईं। उपराष्ट्रपति ने टेलीफोन के दूसरी तरफ बैठी एक महिला से कहा, “जेनिफर, नमस्ते। मैं कमला हैरिस हूं..."क्या आपने अभी तक मतदान किया है?"

    महिला ने उत्तर दिया "हे भगवान, क्या मैं अभी मतदान कर सकती हूँ?" बाद में, हैरिस ने महिला की 8 वर्षीय बेटी से बात की और मजाक में कहा, "मैं तुम्हारे और 10 साल बड़े होने का इंतजार नहीं कर सकती।"

  • 2:36 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    हैरिस ने नॉर्थ कैरोलिनावासियों से बढ़चढ़कर वोट देने को कहा

    कमला हैरिस ने उन नॉर्थ उत्तरी कैरोलिनवासियों से आगे बढ़ने का आग्रह किया, जिन्होंने मतदान नहीं किया है। रैले के फॉक्सी 107.1 पर एक साक्षात्कार में हैरिस ने कहा, "व्हाइट हाउस का रास्ता उत्तरी कैरोलिना से होकर गुजरता है। यह एक कड़ी दौड़ है। हर वोट मायने रखता है।”

    हैरिस ने मेज़बान करेन क्लार्क से कहा कि वह मतदान समाप्त होने तक फोन पर काम करने की योजना बना रही हैं। ताकि वह हर वोट हासिल कर सकें। हैरिस ने कहा, “यह पन्ने पलटने और अमेरिका के लिए नेतृत्व की एक नई पीढ़ी लाने के बारे में है।”

  • 2:19 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    एफबीआई ने मिशिगन में धमकियों के मामले में दो को गिरफ्तार किया

    एफबीआई ने ऑनलाइन हिंसक धमकी देने के संदेह में अलग-अलग मामलों में मिशिगन में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से एक ने कथित तौर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पूर्व में निशाना बनाया था। संघीय अधिकारियों ने कहा कि इसहाक पॉल सिसेल कई रेडिट खातों का निर्माता था, जिसने 23 सितंबर को रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रम्प को एक अभियान रैली में गोली मारने की धमकी दी थी। शनिवार को सिसेल पर ट्रम्प के चुनाव जीतने पर रूढ़िवादी ईसाइयों को मारने की एक अलग धमकी देने का भी आरोप है। 

  • 2:12 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के मुख्यालय पहुंची कमला हैरिस

    अमेरिका में जारी मतदान के दौरान दोपहर बाद कमला हैरिस वाशिंगटन डी.सी. में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के मुख्यालय पहुंचीं। यह चुनाव के दिन उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति है।

  • 2:06 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    रिपब्लिकन पार्टी के सांसद रिचर्ड का बड़ा बयान, कहा- मोदी और ट्रंप फिर साथ होने वाले हैं

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जारी है। इस बीच अमेरिकी सांसद और रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य रिचर्ड मैककॉर्मिक का कहना है, " पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के प्रधान मंत्री मोदी के साथ वास्तव में अच्छे संबंध हैं। प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय के लिए उनके साथ फिर रहने वाले हैं। वे दोनों व्यवसाय के प्रति बहुत समझदार हैं।" मैं सोचता हूं कि वे दोनों मिलकर विश्व अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा सकते हैं। मुझे लगता है कि भारत अगले पांच वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी जीडीपी बनने जा रहा है, जो हमारे व्यापार के लिए अच्छा है, जो हमारे मानकों के अनुरूप है।

     
  • 1:56 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    कमला हैरिस के सहयोगी टिम वाज ने परिवार समेत डाला वोट

    कमला हैरिस के सहयोगी और डेमोक्रेट की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वाज ने अपने परिवार समेत वोट डाला और लिखा कमला हैरिस के लिए 4 वोट। 

  • 1:50 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अनुपस्थित मतपत्र पाने वाले वोटरों के घर तक जा रहे मताधिकार कार्यकर्ता

    मतदान अधिकार कार्यकर्ता जॉर्जिया के कॉब काउंटी में प्रचार कर रहे हैं। वह उन हजारों मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे जो जिन्हें अनुपस्थित मतपत्र देर से प्राप्त हुए। ताकि उन्हें बताया जा सके कि मतपत्र वापस करने या व्यक्तिगत रूप से मतदान करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है। जॉर्जिया सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाया कि मतपत्र वापस करने की समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।

  • 1:45 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    मिशिगन में गैस रिसाव के कारण बंद किया गया मतदान स्थल

    मिशिगन में वोटिंग के दौरान गैस रिसाव होने के चलते पोलिंग बूथ को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मिशिगन के नॉर्थविले में अधिकारियों ने प्राकृतिक गैस रिसाव के कारण दोपहर में एक मतदान स्थल बंद कर दिया और मतदाताओं को डेट्रॉइट उपनगर में एक अन्य परिसर में भेज दिया। 

  • 1:42 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    कुछ राज्यों में विजेता का निर्धारण करने में कई दिन लग सकते हैं

    वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार मतदान समाप्त होने के बाद नतीजे आने में थोड़ा समय लग सकता है। 2020 में एसोसिएटेड प्रेस ने मतदान दिवस के चार दिन बाद जो बाइडेन की राष्ट्रपति पद की दौड़ में जीत की घोषणा की। हालांकि उस वर्ष कोरोनोवायरस, महामारी और मेल मतपत्रों की आमद के कारण गिनती धीमी हो गई थी, जिसकी गिनती में अधिक समय लगता था। 

    इस बार कहा जा रहा है कि मिलान तेजी से होगा, लेकिन अगर चुनाव बेहद करीबी हुआ तो विजेता का निर्धारण करने में अधिक समय लगेगा। इसलिए चुनाव अधिकारियों ने जनता से धैर्य रखने का आग्रह किया है। 

  • 1:41 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका में छिटपुट घटनाओं के साथ अब तक मतदान रहा शांति पूर्ण

    अमेरिका में आज अंतिम दिन की वोटिंग छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो शांति पूर्ण रही। 

  • 1:23 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    FBI ने अमेरिकी चुनाव में दुष्प्रचार होने का दावा किया

    एफबीआई ने कहा कि कई आधिकारिक स्टेटमेंट्स और न्यूज चैनलों की क्लिप को कॉपी करके फैब्रिकेटेड क्लिप के जरिये दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसमें रूस और ईरान का हाथ होने की बात कही जा रही है। 

  • 1:11 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    जो बाइडेन ने की मतदाताओं से अपील, कमला हैरिस और टिम वाज सेवा को तैयार हैं

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर लिखा कि दोस्तों अभी भी पोलिंग बूथ खुले हैं। इस चुनाव में बैठिये मत। कमला हैरिस और टिम वाज पहले से ही सेवा देने को तैयार हैं। अपने मतदान स्थल का पता करें और वोट करने जाएं। 

  • 1:07 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    डोनाल्ड ट्रंप के वोट के साथ कमला हैरिस ने अपना मेल-इन पत्र भेजा

    डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार को फ्लोरिडा में अपना मतदान किया। उन्होंने पाम बीच पर पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ वोट डाला। वहीं कमला हैरिस ने अपना मेल-इन मतपत्र कैलिफ़ोर्निया भेजा।

  • 1:03 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    US Election 2024: चुनाव परिणाम के दौरान अशांति की आशंका, पूरे शहर में लगाई बाड़

    अमेरिका में मतदान जारी है। बुधवार को दिन वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। चुनाव परिणाम के बाद अशांति की आशंका के चलते पूरे शहर में बाड़ें लगा दी गई हैं। वहीं संभावित अशांति के मद्देनजर वाशिंगटन डीसी में कैफे, स्टोर और कुछ सरकारी इमारतों पर को खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

  • 12:47 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    डोनाल्ड ने कहा-ट्रंप को वोट दें, आपका एक वोट देश को महानता की ओर ले जाएगा

    डोनाल्ड ने वोटरों से खुद को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपका वोट हमें महानता की ओर ले जाएगा। आपका वोट एक नये स्वर्ण युग का सूत्रपात करेगा! आपका वोट अमेरिका को फिर से महान बनायेगा!पहले से कहीं अधिक महान! इसलिए ट्रम्प को वोट दें!

  • 12:39 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिकी चुनाव के दौरान संदिग्ध वस्तु के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

    अमेरिका में चल रही वोटिंग के दौरान पुलिस ने कैपिटल विजिटर सेंटर से एक व्यक्ति को संदिग्ध वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया है। इसके पास टॉर्च और फ्लेयर गन पाई गई है। यूएस कैपिटल पुलिस ने कहा कि जांच के लिए कैपिटल विज़िटर सेंटर बंद कर दिया गया। 

  • 12:36 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    कुछ भी हो लाइन में खड़े रहो और वोट करो

    अमेरिका में खराब मौसम के बावजूद अब मतदाता खुद एक दूसरे से अपील कर रहे हैं कि कुछ भी हो, लेकिन लाइन में खड़े रहो और वोट करो। इसके लिए कितनी भी देर इंतजार क्यों न करना पड़े, लेकिन लाइन में लगे रहो। यही अपील कुछ देर पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भी लोगों से की थी। 

  • 12:29 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    स्विंग स्टेट्स में ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर जारी

    विभिन्न सर्वेक्षण में अब तक हुए मतदान के अनुसार 7 स्विंग स्टेट्स में ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर जारी है। ऐसे में सर्वेक्षणकर्ता यह सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं कि कौन चुनाव जीतेगा। अमेरिका में 8 स्विंग राज्य सबसे निर्णायक भूमिका में हैं। अभी तक 4 राज्यों में कमला हैरिस और 3 में ट्रंप आगे चल रहे हैं। मगर चौथे राज्य में हैरिस की बढ़त कम होती जा रही है। 

  • 12:27 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अटलांटा में ट्रंप के खिलाफ वोट डालने के बाद रोई वोटर

    अटलांटा में 44 वर्षीय एक मतदाता ट्रंप के खिलाफ वोट देकर निकलने के बाद रोने लगी। वोटर ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि दूसरी बार इस व्यक्ति (ट्रंप) के खिलाफ मुझे वोट करना पड़ेगा। वह भी इतने करीबी मुकाबले में। मुझे तो अब चिंता हो रही है। 

  • 12:15 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका में चुनाव के बीच मौसम हुआ खराब, वोटिंग जारी

    अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए चल रहे चुनावों के बीच मौसम खराब हो गया है। इसके बावजूद मतदाताओं ने वोट करना जारी रखा है। कई इलाकों में तूफान और बारिश देखने को मिल रही है। 

  • 11:50 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप ने फिर वोटरों से की बड़ी अपील, अपना मतदान जरूर करें

    डोनाल्ड ट्रंप ने फिर मतदाताओं से बड़ी अपील करते कहा कि वह ्अपना वोट जरूर दें। चाहे भले ही इसमें कितना समय क्यों न लग जाए। चाहे भले ही देर तक लाइन में लगना पड़े। मगर वोट जरूर दें, क्योंकि यह अमेरिका के भविष्य का चुनाव है। 

  • 11:40 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका के स्विंग स्टेट्स में भारी मतदान

    अमेरिका के स्विंग स्टेट्स में भारी मतदान हो रहा है। वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। यही स्विंग राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक होते हैं. 

  • 11:35 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अभी तक हुई वोटिंग में ट्रंप और हैरिस में कांटे की टक्करः सर्वे

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। विभिन्न सर्वे के अनुसार अब तक हुई वोटिंग में ट्रंप और कमला हैरिस में बहुत कांटे की टक्कर चल रही है। 

  • 11:24 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में डाला वोट

    डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपना वोट डाला। साथ में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी बैलट पेपर से मतदान किया। 

  • 11:00 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका में चुनावी खतरों पर नजर रखने के लिए डीसी मुख्यालय में कमांड पोस्ट स्थापित

    अमेरिका में चुनावी खतरों पर नजर रखने के लिए एफबीआई ने वाशिंगटन डी.सी. मुख्यालय में कमांड पोस्ट स्थापित की है। संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को मंगलवार को वाशिंगटन में एफबीआई मुख्यालय में राष्ट्रीय चुनाव कमान पोस्ट पर तैनात किया गया है, जो संभावित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खतरों की निगरानी कर रहे हैं। कमांड सेंटर में एफबीआई सहित कई संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। 

  • 10:58 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    फ्लोरिडा में वोट डालने पहुंचे ट्रंप, पत्रकारों को कही ये बात

    डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के पाम बीच पर वोट डालने पहुंचे हैं। साथ में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी हैं। गर्भपात पर कानून को लेकर एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो ट्रंप ने कहा कि गर्भपात पर बात करना बंद कीजिए। 

  • 10:52 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अपनी पत्नी मेलानिया के साथ वोट डालने निकले ट्रंप

    राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ वोट डालने निकले हैं। वह फ्लोरिडा के पाम बीच पर वोट डालेंगे। उन्होंने मतदान करने के लिए निकले पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान कहा कि अगर चुनाव निष्पक्ष होता है और मैं हार भी जाता हूं तो इसे सबसे पहले स्वीकार करूंगा। 

     

  • 10:48 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप ने चुनाव में हार-जीत को लेकर दिया ये बड़ा बयान

    ट्रम्प ने कहा 'अगर मैं चुनाव हार जाता हूं, और अगर यह निष्पक्ष चुनाव है, तो मैं इसे स्वीकार करने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा।'

  • 9:53 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका के 7 राज्यों की वोटिंग में कौन चल रहा आगे?

    अमेरिका में 7 राज्यों की वोटिंग में कमला हैरिस 4 स्टेट में लीड कर रही हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप 3 स्टेट में लीड कर रहे हैं। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार कमला हैरिस पेन्सिलवेनिया, नवादा, विसकान्सिन और मिशिगन में आगे चल रही हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप एरिजोना, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना में आगे चल रहे हैं। 

  • 9:41 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका के युवा ट्रंप और हैरिस में से किसे कर रहे वोट, इस युवा का सुनें बयान

  • 9:39 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका में बुजुर्गों के लिए क्या है चुनावी मुद्दा

  • 9:37 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका में वोटिंग जारी, मतदाताओं में दिख रहा भारी उत्साह

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। वोटरों पर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी लोग लाइन में लगकर वोटिंग कर रहे हैं। 

  • 8:34 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    रिपब्लिकन पार्टी से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार जेडी वेंस ने डाला वोट

  • 8:31 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    वोटरों में दिख रहा उत्साह

  • 8:00 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    भारत के लिए कौन बेहतर?

  • 7:22 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    वाशिंगटन डीसी में मतदान जारी

  • 6:14 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    क्या बोले मतदाता

  • 6:07 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    मैरीलैंड में मतदान जारी

  • 5:04 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    शुरू हुई वोटिंग

    अमेरिका के कनेक्टिकट, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, न्यू हैम्पशायर और वर्जीनिया में मतदान शुरू हो गया है। इंडियाना और केंटुकी में भी मतदान शुरू हुआ है। 

  • 4:40 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    भारत में क्या रहेगी टाइमिंग

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पांच नवंबर को मतदान केंद्रों में स्थानीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक वोटिंग होगी। भारत में टाइमिंग के हिसाब से यह पांच नवंबर को शाम 4:30 बजे से 6 नवंबर की सुबह 6:30 बजे तक होगी।

  • 4:03 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

    अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को मतदान होगा और रात में हॉवर्ड विश्वविद्यालय डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस के सम्मान में आयोजित पार्टी की मेजबानी करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मतदान की रात किसी उम्मीदवार के लिए विश्वविद्यालय परिसर में पार्टी आयोजित की जाएगी। हैरिस ने हॉवर्ड विश्वविद्यालय से 1986 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।

  • 3:31 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    यहां शुरू हुई काउंटिंग

    कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में के डिक्सविले नॉच में काउंटिंग शुरू हो गई है। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को अब तक तीन-तीन वोट मिल चुके हैं। डिक्सविले नॉच के स्थानीय लोगों ने 2020 में जो बाइडेन को सर्वसम्मति से वोट देकर जिताया था।

  • 2:27 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    वोटिंग को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से पहले 17 राज्यों में नेशनल गार्ड को तैनात कर दिया गया है। एफबीआई ने चुनावी प्रक्रिया पर निगरानी के लिए वॉशिंगटन में नेशनल इलेक्शन कमांड पोस्ट भी तैयार की है।

  • 2:16 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    डोनाल्ड ट्रंप की वोटरों से अपील

  • 2:11 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    ट्रंप ने किया जीत का दावा

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रचार के अंतिम चुनावी भाषण में कहा कि बाइडेन प्रशासन की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं। 

  • 2:09 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    कमला हैरिस के लिए की गई पूजा

  • 1:51 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    ट्रंप ने यहां की आखिरी रैली

    अमेरिका के मिशिगन में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आखिरी चुनावी रैली की। रैली के दौरान उन्होंने टैक्स के बोझ को कम करने और अवैध इमिग्रशन को रोकने जैसे अपने वादे दोहराए। इस दौरान ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने इस साल 900 से ज्यादा रैलियां की हैं।

  • 1:41 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    एग्जिट पोल कब आएंगे?

    अमेरिकी चुनाव के एग्जिट पोल और वोटों की गिनती भारतीय समयानुसार 6 नवंबर की सुबह 6:30 बजे के बाद शुरू होंगे।

  • 1:36 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    इतने अमेरिकी डाल चुके हैं वोट

    अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। 

  • 1:36 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    ऐतिहासिक है चुनाव

    2024 के चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि यह पिछले कई दशकों में राष्ट्रपति पद के सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक माना जा रहा है। अगर हैरिस यह चुनाव जीत जाती हैं, तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और दक्षिण एशियाई मूल की पहली व्यक्ति बन जाएंगी। 

  • 1:34 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    ट्रंप और हैरिस ने झोंकी ताकत

    पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं, जबकि हैरिस ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में समर्थकों को संबोधित किया। 

  • 12:56 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    अमेरिका में डाला गया पहला वोट

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहला वोट डाल दिया गया है। पहला वोट अमेरिका-कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधी रात को डाला गया।