A
Hindi News विदेश अमेरिका कमला हैरिस के इस कदम से बढ़ जाएंगी ट्रंप की धड़कनें, डेमोक्रेटिक पार्टी ने कर रखी है बड़ी प्लानिंग

कमला हैरिस के इस कदम से बढ़ जाएंगी ट्रंप की धड़कनें, डेमोक्रेटिक पार्टी ने कर रखी है बड़ी प्लानिंग

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चुनौती मिलती हुई नजर आ रही है। कमला हैरिस अब तूफानी प्रचार भी करने वाली हैं।

Kamala Harris- India TV Hindi Image Source : FILE AP Kamala Harris

वाशिंगटन: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की ग्रैंड एंट्री के बाद डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। पहले चुनाव को लेकर यही दिख रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले जो बाइडेन रेस में काफी पीछे छूट गए हैं लेकिन कमला हैरिस ने बाजी पलट दी है। हैरिस के आक्रामक चुनावी कैंपेन ने ट्रंप के पसीने छुड़ा दिए हैं। अब अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस छह अगस्त से उन राज्यों का चार दिवसीय दौरा करेंगी जहां पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। 

जारी है अटकलों का दौर

कमला हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान दल ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। इसी के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार के लिए अटकलों का दौर शुरू हो गया है। नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हैरिस के साथ मैदान में उतरने वाले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम को अब तक गुप्त रखा गया है और इसकी घोषणा छह अगस्त से पहले होने की संभावना है। 

दौड़ में शामिल हैं ये नाम

अमेरिकी मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो, एरिजोना के सीनेटर मार्क केली और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज उपराष्ट्रपति पद के शीर्ष उम्मीदवारों में शामिल हैं। हैरिस (59) एकमात्र उम्मीदवार हैं जिन्होंने पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया है।

ये है पूरा प्लान

कमला हैरिस के प्रचार अभियान दल ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार उन राज्यों का चार दिवसीय दौरा शुरू करेंगी जिनमें कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। दल के मुताबिक वहां से हैरिस और उनके साथी उम्मीदवार सात अगस्त को विस्कॉन्सिन में ईओ क्लेयर और मिशिगन में डेट्रायट, 8 अगस्त को उत्तरी कैरोलिना में रिसर्च ट्रायंगल, 9 अगस्त को एरिजोना के फीनिक्स में और 10 अगस्त को नेवादा में लास वेगास की यात्रा करेंगे। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, लाहौर में मचा हाहाकार; पानी में डूबे कई इलाके

छिड़ गई जंग! टॉप कमांडर की मौत के बाद भड़का हिजबुल्ला, इजरायल पर कर दी रॉकेटों की बौछार

Latest World News