A
Hindi News विदेश अमेरिका US Election: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर किया सियासी वार, बोले 'खत्म हुआ आपका खेल'

US Election: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर किया सियासी वार, बोले 'खत्म हुआ आपका खेल'

अमेरिका में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर सियासी वार किया है। ट्रंप ने कहा कि हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं।

Donald Trump and Kamala Harris- India TV Hindi Image Source : FILE AP Donald Trump and Kamala Harris

फिलाडेल्फिया: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विस्कॉन्सिन में रैलियां कीं और चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण इस राज्य में खुद को बीस साबित करने की कोशिश की। सीएनएन के नए सर्वेक्षणों से पता चला है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैरिस को मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त हासिल है, जबकि पेंसिल्वेनिया में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। सर्वेक्षणों के अनुसार, मिशिगन में हैरिस ने संभावित मतदाताओं के बीच ट्रंप पर 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़त बना रखी है। 

'हैरिस राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं' 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के दौरान ट्रंप ने हैरिस पर तीखा हमला बोला और राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणियों का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने ट्रंप के समर्थकों को "कचरा" कहा था। ट्रंप विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे क्षेत्र में कचरा उठाते समय पहनी जाने वाली जैकेट पहनकर एक डंपर ट्रक में सवार होकर रैली में पहुंचे और अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हैरिस राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा, "जो (बाइडेन) और कमला के लिए मेरी प्रतिक्रिया बहुत सरल है, यदि आप अमेरिकियों से प्यार नहीं करते हैं तो आप अमेरिका का नेतृत्व नहीं कर सकते, यह सच है। यदि आप अमेरिकी लोगों से नफरत करते हैं तो आप राष्ट्रपति नहीं बन सकते। मेरा मानना ​​है कि वो ऐसा करते हैं, और कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं।" ट्रंप ने कहा, "कमला, आपका खेल खत्म हो चुका है।" 

Image Source : apDonald Trump

हैरिस ने बाइडेन के बयान से बनाई दूरी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, कमला हैरिस ने बाइडेन के उस विवादास्पद बयान से दूरी बना ली है, जिसमें उन्होंने ट्रंप के समर्थकों को ‘कचरा’ कहा था। हैरिस ने कहा कि वह किसी के मत के आधार पर उसकी आलोचना करने से पूरी तरह असहमत हैं। हैरिस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि मेरा काम सभी लोगों को प्रतिनिधित्व करना है, चाहे वो मेरा समर्थन करें या ना करें। अमेरिका की राष्ट्रपति के रूप में, मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति रहूंगी, चाहे आप मुझे वोट दें या ना दें।’’ अमेरिका में पांच नवंबर को मतदान होना है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

उत्तर कोरिया ने बेहद खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल का किया टेस्ट, जान लें सबकुछ

रूसी सैनिकों की वर्दी पहन यूक्रेन की ओर बढ़ रहे हैं उत्तर कोरियाई सैनिक, जानें किसने किया इतना बड़ा दावा

Latest World News