A
Hindi News विदेश अमेरिका US Election: अंतिम चुनावी रैली में दिखा ट्रंप का अलग अंदाज, भीड़ के सामने किया डांस

US Election: अंतिम चुनावी रैली में दिखा ट्रंप का अलग अंदाज, भीड़ के सामने किया डांस

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो प्रचार के आखिरी दिन मिशिगन में हुई अंतिम रैली का है। वीडियो में ट्रंप डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Donald Trump Dance- India TV Hindi Image Source : AP Donald Trump Dance

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कुछ देर बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार के अंतिम क्षण तक पूरी ताकत झोंक दी। ट्रंप ने मंगलवार को प्रचार के आखिरी दिन मिशिगन में अपनी अंतिम रैली की। इस रैली में ट्रंप करीब दो घंटों तक मंच से बिना रुके बोलते रहे। संबोधन के बाद ट्रंप स्टेज से उतरकर आम लोगों के बीच भी गए। ट्रंप ने इस दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और भीड़ के सामने डांस मूव्स भी किए। 

ट्रंप ने किया डांस

बाइडेन पर बरसे ट्रंप

रैली में ट्रंप ने अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में शुमार अब्राहम लिंकन से खुद की तुलना कर डाली। मिशिगन में अपनी अंतिम रैली ट्रंप ने चीन के मुद्दे पर राष्ट्रपति जो बाइडेन का मजाक भी उड़ाया। उन्होंने रैली कहा कि मान लीजिए कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग युद्ध या ताइवान को लेकर अमेरिका से बात करना चाहते हैं। वह किसे फोन करेंगे? अमेरिका में यह थोड़ी समस्या है। यहां कोई है ही नहीं, जिसे कॉल किया जाए। ऐसे में हो सकता है कि वो (चीन) मुझे कॉल करें। 

पहले भी ट्रंप ने दिखाए हैं डांस मूव्स

यह पहला मौके नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने डांस मूव्स दिखाए हैं इससे पहले इसी साल अक्टूबर में पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की एक चुनावी रैली थी। चुनावी रैली देखते ही देखते संगीत समारोह में बदल गई थी। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने भीड़ के सामने डांस मूव्स किए थे। इसी साल अगस्त में 'मॉम्स फॉर लिबर्टी' प्रोग्राम में भी उन्होंने डांस किया था। यह प्रोग्राम वाशिंगटन डीसी में हुआ था। साल 2020 में भी ओरलैंडों के सैंडफोर्ड में रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप मंच पर डांस करते हुए नजर आए थे। इस दौरान उनके साथ समर्थकों ने भी ठुमके लगाए थे। 

यह भी पढ़ें:

US Presidential Election: कब पता चलेगा किसने जीता चुनाव, यहां जानें अहम सवालों के जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हाथी और गधा कैसे बना चुनाव का प्रतीक, जानें दिलचस्प कहानी

Latest World News