A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी राष्ट्रपति पर चलेगा महाभियोग, प्रस्ताव को मिली हरी झंडी, जानिए बाइडेन ने क्या दी प्रतिक्रिया?

अमेरिकी राष्ट्रपति पर चलेगा महाभियोग, प्रस्ताव को मिली हरी झंडी, जानिए बाइडेन ने क्या दी प्रतिक्रिया?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर महाभियोग प्रस्ताव चलाने को मंजूरी मिल गई है। इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद जानिए राष्ट्रपति जो बाइडेन की क्या प्रतिक्रिया सामने आई है?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन- India TV Hindi Image Source : ANI अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

America President Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अमेरिकी संसद में जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के समर्थन में 221 वोट पड़े, वहीं इसके खिलाफ 212 वोट मिले थे।  इस प्रस्ताव में राष्ट्रपति जो बाइडेन पर उनके बेटे हंटर बाइडेन के विवादास्पद इंटरनेशनल लेनदेन के आधार पर औपचारिक महाभियोग जांच शुरू किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से इस कदम को बेबुनियाद बताया गया है। 

बाइडेन के लिए महाभियोग प्रस्ताव बिगाड़ेगा चुनावी खेल?

रिपब्लिकन पार्टी ने अब तक राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ कोई सही तथ्य पेश नहीं किया है। महाभियोग से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में जाते ही प्रस्ताव गिर सकता है। वहां डेमोक्रेट्स पार्टी की संख्या ज्यादा है। इसके बावजूद महाभियोग प्रस्ताव बाइडेन के लिए 2024 के चुनावों में मुसीबत खड़ी कर सकती है।

महाभियोग पर बाइडेन ने क्या दी प्रति​क्रिया?

महाभियोग प्रस्ताव को लेकर बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी को जोरदार लताड़ लगाई है। उन्होंने इस महाभियोग प्रस्ताव को एक राजनीतिक स्टंट करार दिया और इसे आधारहीन बताया। बाइडेन ने कहा कि 'अमेरिकी जनता को चाहिए कि उसका नेता देश-दुनिया की जरूरी बातों पर कोई कदम उठाए।'

बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी पर लगाया ये आरोप

बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी पर आरोप लगाया कि रिपब्लिकन पार्टी यूक्रेन और इजराइल को भेजे जाने वाले फंड को रोक रही है। बाइडेन ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका आए और मंगलवार को मैं उनसे मिला। वे रूसी लोगों से लड़ने के लिए अपनी जनता का नेतृत्व कर रहे हैं। वे मदद मांगने के लिए अमेरिका आए थे। आर्थिक मदद मांगी तो मैंने सीनेट से फंड की मांग रखी, लेकिन संसद में रिपब्लिकन उनकी सहायता के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं।' बाइडेन बोले, 'हमें देश की दक्षिणी सीमा को दुरुस्त करना होगा। इसके लिए हमें फंडिग की जरूरत होगी लेकिन संसद में रिपब्लिन हमारी मदद के लिए कुछ नहीं करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हमें देश की इकोनॉमी को स्थिर रखने के लिए लगातार मेहनत करने की जरूरत है।'

Latest World News