A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया खुलासा-'वे चीन के जासूसी गुब्बारे नहीं थे', जानिए क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया खुलासा-'वे चीन के जासूसी गुब्बारे नहीं थे', जानिए क्या कहा

अमेरिका ने सैन्य क्षेत्र में दिखाई दिए तीन संदिग्ध गुब्बारों को मार गिराया था। इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुलासा किया और बताया कि मार गिराए गए गुब्बारे चीन के जासूसी गुब्बारे नहीं थे। जानिए बाइडेन ने और क्या कहा-

US president joe biden on china spy balloons- India TV Hindi Image Source : ANI चीनी गुब्बारों का जो बाइडेन ने किया खुलासा

China Spy Balloons: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सैन्य क्षेत्र में दिखाई देने वाले संदिग्ध गुब्बारों को मार गिराए जाने के बाद उन गुब्बारों के बारे में बड़ा खुलासा किया है। बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका के सैन्य क्षेत्र के ऊपर आसमान में दिखे तीन चीनी गुब्बारों का उद्देश्य जासूसी करना नहीं था, बल्कि उनका उद्देश्य कुछ दूसरा था। गुरुवार को अपने संबोधन में जो बाइडेन ने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि तीनों गुब्बारे संभवत: निजी कंपनियों या शोध संस्थानों से जुड़े हुए थे। बाइडेन ने कि हम चीन के कार्यक्रम के बारे में जानते हैं और ये भी जानते हैं कि उनके गुब्बारे कहां उड़े हैं... हम चीन के साथ संघर्ष नहीं, प्रतिस्पर्धा चाहते हैं। हम एक नए शीत युद्ध की तलाश नहीं कर रहे हैं।" 

अमेरिका ने मार गिराया था चीनी गुब्बारा, भड़का था चीन

बाइडेन ने कहा कि आसमान में संदिग्ध वस्तुओं के देखे जाने के मामले में कोई अचानक वृद्धि नहीं हुई है, हमने तीन गुब्बारों को मार गिराने में अत्यधिक सावधानी बरतते हुए कार्रवाई की है। हमारी सेना ने तीन-चीन चीनी गुब्बारे दिखने के बाद अमेरिकी हवाई क्षेत्र की बारीकी से जांच की है और तब उन्हें मार गिराया है। उन गुब्बारों को मार गिराने के लिए मुझे कोई खेद नहीं है। बाइडेन ने कहा कि इस मुद्दे पर मैं चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी बात करूंगा। कुछ दिन पहले जासूसी करने के संदेह में अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने अलग-अलग जगहों पर दिखाई दिए तीन चीनी गुब्बारों को मार गिराया था। इसके बाद चीन ने अमेरिका की इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की थी।

बाइडेन ने कहा-हम गुब्बारों की पूरी जांच कर रहे हैं

जो बाइडेन ने ये भी कहा कि इन गुब्बारों को लेकर वे चीन के राष्ट्रपति से बात कर सकते हैं। बाइडन ने कहा कि हम अभी तक ये ठीक से पता नहीं लगा सके हैं कि आसमान में दिखाई दी जाने वाली वो तीनों संदिग्ध वस्तुएं क्या थीं।  अभी कुछ भी नहीं पता चलता है कि वे चीनी जासूसी गुब्बारे किस कार्यक्रम से संबंधित थे या वे किसी अन्य देश की निगरानी कर रहे थे लेकिन अमेरिकी खुफिया तंत्र का अबतक ये मानना ​​है कि आसमान में दिखाई दिए गए गुब्बारे निजी कंपनियों, मनोरंजन या शोध संस्थानों से जुड़े थे।

ये भी पढ़ें:

फिजी के राष्ट्रपति को पसंद हैं हिंदी सिनेमा, 'शोले' को बताया सबसे पसंदीदा फिल्म, बोले एस. जयशंकर

'मुझे यहीं मार दो, लेकिन मैं सिगरेट पियूंगी', टॉपलेस एयर पैसेंजर ने खूब मचाया हंगामा, फ्लाइट अटेंडेंट को भी काटा

 

Latest World News