A
Hindi News विदेश अमेरिका Joe Biden laughs at Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 'ट्रंप' का उड़ाया मज़ाक

Joe Biden laughs at Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 'ट्रंप' का उड़ाया मज़ाक

व्हाइट हाउस संवाददाता संघ की ओर से पत्रकारों के लिए आयोजित इस रात्रिभोज कार्यक्रम में पहुंचे बाइडन ने कहा, 'जरा सोचिए अगर मेरी जगह मेरे पूर्ववर्ती इस रात्रिभोज में आए होते तो क्या होता।'

Joe Biden laughs at Trump- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Joe Biden laughs at Trump

Joe Biden laughs at Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार रात एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अपना मजाक उड़ाया। मौका था व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन के वार्षिक रात्रिभोज का। व्हाइट हाउस संवाददाता संघ की ओर से पत्रकारों के लिए आयोजित इस रात्रिभोज कार्यक्रम में पहुंचे बाइडन ने कहा, 'जरा सोचिए अगर मेरी जगह मेरे पूर्ववर्ती इस रात्रिभोज में आए होते तो क्या होता।' दरअसल, ट्रंप को मीडिया को लेकर की गई तीखी टिप्पणियों के लिए जाना जाता है, जिसके चलते बाइडन ने उनपर कटाक्ष करते हुए यह बात कही।

ट्रंप राष्ट्रपति रहते कई बार पत्रकारों से उलझते हुए भी देखे गए थे। कोविड-19 के चलते साल 2020 और 2021 में यह वार्षिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था। छह साल के बाद पहली बार कोई राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में शामिल हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के दौरान कभी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। हालांकि इस दौरान बाइडन ने अपना भी मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, 'मैं आज रात यहां आने के लिए बहुत उत्साहित था, क्योंकि यह अमेरिकियों का एकमात्र समूह है, जो मेरे हिसाब से मेरी लोकप्रियता की रेटिंग को कम बताता है। ' 

दरअसल साल 2017 में ट्रंप ने व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन के वार्षिक रात्रिभोज में जाने से इंकार कर दिया था। मीडिया को अपना शत्रु मामने वाले ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि, 'वह व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन के डिनर में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा था कि वहां पर मौजूद हर किसी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।' 

बता दें, इस रात्रिभोज को वाशिंगटन डीसी का सबसे उच्चस्तरीय कार्यक्रम माना जाता है। पारंपरिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति और हॉलीवुड की चर्चित हस्तियां इस समारोह में शिरकत करती हैं। इस वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत साल 1921 में हुई थी और तीन साल के बाद कैल्विन कूलीज इसमें शामिल होने वाले पहले राष्ट्रपति बने थे। इनपुट- भाषा

Latest World News