A
Hindi News विदेश अमेरिका US Plane-helicopter Collision: विमान और हेलीकॉप्टर हादसे में जीवितों की तलाश शुरू, ट्रंप को दी गई पूरी सूचना

US Plane-helicopter Collision: विमान और हेलीकॉप्टर हादसे में जीवितों की तलाश शुरू, ट्रंप को दी गई पूरी सूचना

अमेरिका के वाशिंगटन में यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर में हवा में टकराने के बाद इसकी जानकारी राष्ट्रपति ट्रंप को भी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ह्वाइट हाउस से महज 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर हुआ।

इसी जगह हुई अमेरिकन एयरलाउंस और सैन्य विमान में भीषण टक्कर।- India TV Hindi Image Source : AP इसी जगह हुई अमेरिकन एयरलाउंस और सैन्य विमान में भीषण टक्कर।

अर्लिंग्टन (अमेरिका): वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार की रात अमेरिकन एरलाइंस के विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर में हुई भीषण टक्कर में "ह्वाइट हाउस" भी बाल-बाल बच गया है। बताया जा रहा है कि ह्वाइट हाउस से महज 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। हालांकि इसमें सवार 60 यात्रियों और 4 चालक दलों समेत 64 लोगों में से जीवितों की तलाश शुरू कर दी गई है। रोंगटे खड़ा कर देने वाला यह हादसा बुधवार की रात हुआ, जहां एक यात्री विमान लैंडिंग के वक्त सेना के एक हेलीकॉप्टर से भयानक रूप से टकरा गया।

घटना के बाद निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है। विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के अनुसार विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हादसे में लोगों के हताहत होने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हवाई अड्डे पर विमान परिचालन रोक दिया गया है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर जीवित लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए घटनास्थल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं। हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में जॉर्ज वॉशिंगटन पार्कवे के पास स्थित एक स्थान से बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में उतारा गया है।

ट्रंप को दी गई हादसे की जानकारी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई ‘‘भयावह दुर्घटना’’ के बारे में जानकारी दी गई है। इस बीच, वाशिंगटन डीसी के निकट विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है। अमेरिकी गृह मंत्री संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार रात लगभग नौ बजे हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया।

हेलीकॉप्टर के पायलट ने यात्री विमान के बारे में की थी ये पूछताछ

दुर्घटना के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर से प्राप्त ऑडियो में एक नियंत्रक को यात्री विमान के संदर्भ में हेलीकॉप्टर के पायलट से पूछते हुए सुना गया, ‘‘पीएटी25 क्या आपके पास सीआरजे दिख रहा है।’’ विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उसे इन खबरों की जानकारी है कि उसका एक विमान इस दुर्घटना में शामिल है। आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। यह घटना 13 जनवरी, 1982 को ‘एयर फ्लोरिडा’ के विमान की दुर्घटना की याद दिलाती है जो पोटोमैक में गिर गया था। उस हादसे में 78 लोग मारे गए थे। उस दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था। (एपी) 

Latest World News