A
Hindi News विदेश अमेरिका मोदी सरकार 3.0 के साथ 'तालमेल' बैठाने के लिए अमेरिका से भारत आएगा ये अधिकारी, जानें खास बात

मोदी सरकार 3.0 के साथ 'तालमेल' बैठाने के लिए अमेरिका से भारत आएगा ये अधिकारी, जानें खास बात

व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन जल्द ही भारत की यात्रा पर आएंगे। सुलीवन अमेरिका-भारत की साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे।

US NSA jake Sullivan - India TV Hindi Image Source : FILE REUTERS US NSA jake Sullivan

वाशिंगटन: भारत में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को जीत मिली है। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन अमेरिका-भारत साझा प्राथमिकताओं पर नई सरकार के साथ चर्चा करने के लिए नई दिल्ली आएंगे। व्हाइट हाउस की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी को फिर से चुने जाने पर बधाई देने के लिए बुधवार को फोन किया और इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच सुलीवन की यात्रा पर चर्चा की गई। 

बाइडेन ने पीएम मोदी को दी बधाई 

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को भारत के आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।’’ बाइडेन ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में 65 करोड़ भारतीयों के हिस्सा लेने पर उनकी सराहना की। 

नहीं हुई तारीख की घोषणा 

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन की नई दिल्ली की आगामी यात्रा पर भी चर्चा की। इस यात्रा के दौरान नई सरकार के साथ विश्वसनीय, रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी सहित अमेरिकी-भारत प्राथमिकताओं पर बातचीत की जाएगी।’’ सुलीवन की भारत यात्रा की तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी कार्यकाल के लिए शपथ लेने के कुछ दिनों के भीतर होगी। 

यह भी पढ़ें:

इजराइल ने स्कूल के अंदर 'हमास के एक अड्डे' पर बरसाए बम, 39 की मौत; दर्जनों लोग हुए घायल

यरुशलम में इजराइल के लोगों ने निकाला मार्च, लगाए इस्लाम विरोधी और 'अरब मुर्दाबाद' के नारे

Latest World News