A
Hindi News विदेश अमेरिका भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों पर बोले अमेरिकी सांसद, कही ये बात

भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों पर बोले अमेरिकी सांसद, कही ये बात

विज्ञान, अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी समिति की उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सांसद हैली स्टीवन्स ने कहा, “मेरा मानना है कि एक मजबूत भारत का मतलब एक मजबूत अमेरिका है।”

relations between India and America- India TV Hindi Image Source : FILE relations between India and America

Highlights

  • अमेरिका के तीन प्रभावशाली सांसदों ने जताया भारत पर भरोसा
  • कहा- मजबूत भारत का मतलब एक मजबूत अमेरिका
  • वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित एक भोज में कही ये बात

अमेरिका के तीन प्रभावशाली सांसदों ने कहा है कि एक मजबूत भारत का मतलब एक मजबूत अमेरिका है। उन्होंने ऐसे समय में विश्व के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई है, जब दुनिया कई चुनौतियों का सामना कर रही है। अमेरिकी सांसदों ने भारत के केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह के सम्मान में वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित एक भोज में यह टिप्पणी की।

'एक मजबूत भारत का मतलब एक मजबूत अमेरिका' 

विज्ञान, अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी समिति की उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सांसद हैली स्टीवन्स ने कहा, “मेरा मानना है कि एक मजबूत भारत का मतलब एक मजबूत अमेरिका है।” उन्होंने कहा, “जलवायु परिवर्तन से लेकर महामारी तक जटिल वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहे बड़े भौगोलिक क्षेत्र वाले दो लोकतांत्रिक देशों के रूप में हमारी चुनौतियां हमें एक साथ आने के लिए बाध्य करती हैं। इसलिए मैं भारत-अमेरिका के बीच मजबूत रिश्तों में यकीन करती हूं।” 

वहीं, सांसद जैरी मैक्नर्नी ने कहा कि जो व्यक्ति भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों की अहमियत को नहीं देख सकता, वह ‘दृष्टिहीन’ है। सांसद डेबोरा रॉस ने भी भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की वकालत की। रॉस सदन की विज्ञान, अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी समिति के अलावा न्यायिक समिति की भी सदस्य हैं। 

Latest World News