वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी राजा कृष्णमूर्ति सहित दो अमेरिकी सांसदों ने ‘गूगल’ और ‘एप्पल’ को पत्र लिखकर अपने ऐप स्टोर से टिकटॉक को हटाने के लिए कहा है। अमेरिका में अप्रैल में एक विधेयक को कानून में बदल दिया गया था जिसके अनुसार टिकटॉक’ का मालिकाना हक रखने वाली चीन की कंपनी बाइटडांस को 19 जनवरी 2025 तक इससे अलग होना होगा। ऐसा ना होने पर अमेरिका में उसे बैन का सामना करना पड़ेगा।
पत्र में कही गई ये बात
‘चीन मामलों पर प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति’ (सीसीपी) के अध्यक्ष जॉन मूलनार और वरिष्ठ सदस्य कृष्णमूर्ति ने एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और टिकटॉक के सीईओ शो जी च्यू को पत्र लिखा है। सांसदों ने कुक और पिचाई से 19 जनवरी तक अपने ‘प्ले स्टोर' से टिकटॉक को हटाने के लिए तैयार रहने को कहा है। टिकटॉक के सीईओ को लिखे अपने पत्र में उन्होंने च्यू से तुरंत एक विनिवेश का प्रस्ताव देने को कहा, जिसे वो स्वीकार कर सकें।
Image Source : apTikTok Building California
कोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इनकार
अमेरिकी सांसदों का बयान ऐसे समय आया है जब एक अदालत ने कांग्रेस की ओर से पारित उस कानून में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है जिसके तहत जनवरी के मध्य तक टिकटॉक को अमेरिका में मौजूद अपने कारोबार को स्थानीय कंपनी को बेचना है या उसे प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। कंपनी ने अमेरिकी सरकार के फैसले को चुनौती दी थी और फैसले के अमल को अंतिम निर्णय आने तक रोकने का अनुरोध किया था जिसे संघीय अपीलीय अदालत ने खारिज कर दिया। माना जा रहा है टिकटॉक और इसकी मूल कंपनी बाइटडांस अपीलीय अदालत के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे सकती है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
फोन चलाने से रोका तो AI ने दी खतरनाक सलाह, लड़के से कहा 'मां-बाप का कत्ल कर दो'
जानें किसने कहा 'अमेरिकी संसद की ओर से बांग्लादेश पर कार्रवाई करने का समय आ गया है'
ChatGPT पर सवाल उठाने वाले भारतीय रिसर्चर की मौत, फ्लैट में मिला शव; जानें एलन मस्क ने क्या कहा
Latest World News