A
Hindi News विदेश अमेरिका QUAD Summit से पहले अमेरिकी सांसदों ने किया 'क्वाड कॉकस' का गठन, जानें क्या है मकसद

QUAD Summit से पहले अमेरिकी सांसदों ने किया 'क्वाड कॉकस' का गठन, जानें क्या है मकसद

अमेरिका में क्वाड सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। क्वाड चार देशों का एक ग्रुप है। सम्मेलन के शुरू होने से पहले अमेरिकी सांसदों ने 'क्वाड कॉकस' का गठन किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन - India TV Hindi Image Source : FILE AP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

वाशिंगटन: अमेरिका में होने वाले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले अमेरिकी सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने शुक्रवार को अमेरिकी कांग्रेस में ‘क्वाड कॉकस’ का गठन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के नेताओं को क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए डेलावेयर के विलमिंगटन स्थित अपने आवास में आमंत्रित किया है। क्वाड नेता शिखर सम्मेलन के दौरान बुनियादी ढांचे, समुद्री सुरक्षा, सार्वजनिक-निजी भागीदारी, जलवायु, स्वास्थ्य, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों तथा अंतरिक्ष जैसे विषयों पर पर चर्चा कर सकते हैं। 

किसने क्या कहा?

कांग्रेस सदस्य अमी बेरा, रॉब विटमैन और सीनेटर टैमी डकवर्थ व पेट रिकेट्स ने 'क्वाड कॉकस' के गठन की घोषणा की है। यह कॉकस अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से बनाया गया है। बेरा ने कहा, ‘‘क्वाड कॉकस की शुरुआत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। समुद्री सुरक्षा, बुनियादी ढांचे और जलवायु जैसे प्रमुख मुद्दों पर सहयोग को बढ़ावा देकर हम सभी के लिए एक सुरक्षित और अधिक समृद्ध भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।’’ विटमैन ने कहा, ‘‘अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग हिंद-प्रशांत की भविष्य की स्थिरता के लिए अहम है।’’ 

राष्ट्रपति बाइडेन करेंगे मेजबानी

क्वाड चार देशों (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान) का एक ग्रुप है। इस साल क्वाड समिट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के नेताओं को डेलावेयर के विलमिंगटन स्थित अपने आवास में आमंत्रित किया है। इस बार क्वाड समिट में वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा संभव है। सम्मेलन में रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भी बातचीत हो सकती है। की जा सकती है।(भाषा) 

यह भी पढ़ें:

UN में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे PM मोदी, दुनिया जानेगी भारत के विकास की कहानी

अंतिम पलों में क्या हुआ? अमेरिका में कैदी को जहरीला इंजेक्शन लगाकर दी गई मौत की सजा

Latest World News