A
Hindi News विदेश अमेरिका जिस बर्गर को बताया जहर, उसी को डोनाल्ड ट्रंप के साथ खाते दिखे स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट कैनेडी

जिस बर्गर को बताया जहर, उसी को डोनाल्ड ट्रंप के साथ खाते दिखे स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट कैनेडी

डोनाल्ड ट्रंप और रॉबर्ट कैनेडी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों बर्गर खाते हुए नजर आ रहे हैं। रॉबर्ट कैनेडी को फास्ट फूड का आलोचक माना जाता है।

फास्ट फूड खाते नजर आए रॉबर्ट कैनेडी- India TV Hindi Image Source : @DONALDJTRUMPJR फास्ट फूड खाते नजर आए रॉबर्ट कैनेडी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला ड्रेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस से था। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद उनकी ओर से कैबिनेट का विस्तार किया जा चुका है। रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया है। इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप और रॉबर्ट कैनेडी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों बर्गर खाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये वही रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर हैं जो चुनावों के दौरान फास्ट फूड के बहुत बड़े आलोचक थे।

तस्वीर में एलन मस्क भी

एक वक्त था जब रॉबर्ट कैनेडी ने ट्रंप के फास्ट फूड के शौक की आलोचना की थी, लेकिन अब उनके साथ फास्ट फूड खाते हुए नजर आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के बटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में रॉबर्ट एफ कैनेडी, एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप और माइक जॉनसन मौजूद हैं। इस फोटों में कैनेडी जूनियर के हाथों में McDonald's का बर्गर है। साथ ही टेबल पर एक कोका-कोला की बोतल भी मौजूद है। इस तस्वीर के साथ की एक कैप्शन भी डाला गया है, जिसमें लिखा है, यूएस को एक बार फिर से हेल्दी बनाया जाएगा।

क्या है मामला?

बता दें कि कुछ ही समय पहले मीडिया से बात करते हुए कैनेडी जूनियर ने कहा गया था कि चुनाव प्रचार के समय ट्रंप का खाना बहुत बेकार था। आगे उन्होंने बताया था कि आपको केएफसी या बिग मैक दिया जाता है। ये तब का हाल है जब आप लकी हैं। उसके अलावा मैं किसी को खाने जैसा नहीं समझता हूं। ट्रंप के खाने को उन्होंने 'जहरिला' बताया था। कैनेडी जूनियर को ग्रोसरी स्टोर्स  की अलमारियों से प्रोसेस्ड फूड्स को हटाने की वकालत करने के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें- 

कांग्रेस नेता के फिर बिगड़े बोल, "जूते मारकर काम करवाने के लिए आपका बेटा धीरज गुर्जर है तैयार"

खतरनाक लेवल पर प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- GRAP लागू करने में देरी क्यों?

Latest World News