A
Hindi News विदेश अमेरिका फ्यूजी में G-7 से इतर मिले US विदेश मंत्री ब्लिंकन और एस जयशंकर, भारत-अमेरिका की दोस्ती को बताया मजबूत

फ्यूजी में G-7 से इतर मिले US विदेश मंत्री ब्लिंकन और एस जयशंकर, भारत-अमेरिका की दोस्ती को बताया मजबूत

इटली में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। एंटनी ब्लिंकन ने भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी को बेहद मजबूत बताया है।

फ्जूजी में जी-7 से इतर मिलते अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन और एस जयशंकर। - India TV Hindi Image Source : PTI फ्जूजी में जी-7 से इतर मिलते अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन और एस जयशंकर।

वाशिंगटनः अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और एस जयंशकर ने फ्यूजी में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता की है। इसके बाद दोनों नेताओं ने अपने सोशलमीडिया एक्स पर मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है। ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करने वाले मजबूत देश हैं। उन्होंने मंगलवार को इटली के फ्यूजी में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह बात कही। 

ब्लिंकन ने लिखा, “अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करने वाले मजबूत देश हैं। भारतीय विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर और मैंने आज इटली में हुई मुलाकात के दौरान वैश्विक सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे निरंतर घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर चर्चा की।” उन्होंने मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की। 

जयशंकर ने भारत-अमेरिका साझेदारी पर कही ये बात

जयशंकर ने भी ‘एक्स’ पर बैठक के बारे में पोस्ट किया और कहा कि उन्होंने ब्लिंकन के साथ वैश्विक स्थिति और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की, जो लगातार प्रगति कर रही है। बैठक के बाद विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “अमेरिका वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ करीबी समन्वय जारी रखना चाहता है।” मिलर ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ब्लिंकन और जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए अमेरिका और भारत की स्थायी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। (भाषा)

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश में 24 घंटे हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे उपद्रवी, गली-गली तांडव का मंजर

पाकिस्तान में भारी बवाल और हिंसा के बाद पीटीआई ने किया प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान, जानें आगे क्या करेंगे इमरान?

Latest World News