A
Hindi News विदेश अमेरिका US Election 2024: एरिजोना में जीत के साथ ट्रंप ने सभी स्विंग स्टेट्स में कर दिया क्लीन स्विप, बाइडेन से छीनी ये सीटें

US Election 2024: एरिजोना में जीत के साथ ट्रंप ने सभी स्विंग स्टेट्स में कर दिया क्लीन स्विप, बाइडेन से छीनी ये सीटें

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स एरिजोना को भी फतह कर लिया है। इस जीत के साथ ही ट्रंप ने सभी स्विंग स्टेट्स में डेमोक्रेट पार्टी की अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को क्लीन स्विप कर दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति। - India TV Hindi Image Source : PTI डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एरिजोना राज्य में भी विजयी परचम लहरा दिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने सभी सात प्रमुख स्विंग राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हरा दिया है। इस चुनाव में सात प्रमुख स्विंग राज्य एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया थे। ट्रंप ने इन सभी 7 राज्यों में क्लीन स्विप कर दिया है। साथ ही जो बाइडेन से कई राज्य छीन लिए हैं।

अब एरिजोना में जीत के साथ ट्रंप के ‘इलेक्टोरल वोटों’ की संख्या 312 पहुंच गई है। जबकि निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अब तक केवल 226 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। बता दें कि एरिजोना राज्य में 11 इलेक्टोरल वोट हैं। सभी राज्यों को क्लीन स्विप करने के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है और वह प्रतिनिधि सभा में बहुमत बरकरार रखने के लिए तैयार है। अभी, पार्टी के पास सीनेट में 52 सीट हैं। जबकि डेमोक्रेट के पास 47 सीट हैं। प्रतिनिध सभा में रिपब्लिकन ने अभी तक डेमोक्रेट की 209 सीटों के मुकाबले 216 सीट हासिल कर ली है। बहुमत का आंकड़ा 218 है। रिपब्लिकन को विश्वास है कि उन्हें बहुमत के लिए आवश्यक सीट मिल जाएंगी।

2020 में एरिजोना समेत यहां हुई थी बाइडेन की जीत

साल 2020 में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एरिजोना में जीत दर्ज की थी। वह 1996 में बिल क्लिंटन के बाद एरिजोना से जीत दर्ज करने वाले दूसरे डेमोक्रेट बने थे। ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान सीमा सुरक्षा, आव्रजन और अवैध शरणार्थियों द्वारा किए जाने वाले अपराधों के मुद्दों पर बात की थी। ट्रंप ने अवैध शरणार्थियों को वापस उनके देश भेजने का संकल्प लिया था। एरिजोना छठा राज्य है, जिसे ट्रंप ने बाइडेन से छीन लिया है, जहां उन्हें 2020 में जीत मिली थी। इसके अलावा ट्रंप ने इस साल जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, पेन्सिलवेनिया और विस्कॉन्सिन भी जो बाइडेन से छीन लिया है। इससे पहले 2020 में यहां बाइडेन  जीते थे। ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलाइना में भी जीत दर्ज की है। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। (भाषा)

यह भी पढ़ें

US Election 2024: बाइडेन ने ट्रंप को इस दिन के लिए दिया न्यौता, बुलाया ह्वाइट हाउस

लेबनान में मूक-बधिर समेत 5 भाई-बहनों समेत 7 की मौत, इजरायल के हवाई हमले में गई जान

 

Latest World News