A
Hindi News विदेश अमेरिका US Election 2024: बाइडेन ने ट्रंप को इस दिन के लिए दिया न्यौता, बुलाया ह्वाइट हाउस

US Election 2024: बाइडेन ने ट्रंप को इस दिन के लिए दिया न्यौता, बुलाया ह्वाइट हाउस

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ह्वाइट हाउस बुलाया है। बाइडेन का निमंत्रण पाने के बाद बुधवार यानि 13 नवंबर को ट्रंप बाइडेन के साथ ह्वाइट हाउस में बैठक करेंगे।

जो बाइडेन अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति व डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति। - India TV Hindi Image Source : PTI जो बाइडेन अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति व डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में ऐतिहासिक जीत करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को निवर्तमान राष्ट्रपति जो.बाइडेन ने न्यौता भेजा है। उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 13 नवंबर के लिए व्हाइट हाउस में बैठक के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि बाइडेन और ट्रंप की इस बैठक के बाद औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का हस्तांतरण करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने एक बयान में कहा, ‘‘निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे ओवल ऑफिस में उनसे मुलाकात करेंगे।’’ निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बीच यह बैठक औपचारिक होती है और यह दशकों पुरानी परंपरा है। बैठक आम तौर पर ‘ओवल ऑफिस’ में होती है, जिसके दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति अपने उत्तराधिकारी को देश के मुख्य एजेंडे के बारे में जानकारी देते हैं। इसमें प्रथम महिला और आने वाली प्रथम महिला के बीच भी मुलाकात भी होती है।

ह्वाइट हाउस का दौरा करेंगे ट्रंप

जो बाइडेन के साथ बैठक करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ह्वाइट हाउस का दौरा भी करेंगे। अमेरिका में परंपरा के अनुसार इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस का दौरा भी कराया जाता है। अमेरिका के इतिहास में यह दूसरी बार है। जब कोई राष्ट्रपति चार साल के अंतराल के बाद फिर से चुना गया है। संबंधित परंपरागत बैठक सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का प्रतीक होती है। यह 2020 में नहीं हो पाई थी। जब ट्रंप ने चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं किया था। वह राष्ट्रपति जो. बाइडेन के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे। (भाषा)

Latest World News