A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 8 लाख के पार, कांग्रेस सदस्यों ने दी श्रद्धांजिल

अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 8 लाख के पार, कांग्रेस सदस्यों ने दी श्रद्धांजिल

अमेरिका में दुनिया की आबादी का लगभग 4 प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन दो साल पहले चीन में महामारी की शुरुआत के बाद हुई मौत के 53 लाख ज्ञात मामलों के लगभग 15 प्रतिशत मामले अमेरिका से है।

US COVID death toll hits 800,000, a year into vaccine drive- India TV Hindi Image Source : AP अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 8 लाख के पार पहुंच गई।

Highlights

  • अमेरिका में किसी भी देश की तुलना में मृतक संख्या सबसे अधिक है।
  • 20 करोड़ अमेरिकियों या आबादी के 60 प्रतिशत से अधिक लोगों का पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है।
  • वैक्सीनेशन की पहली बार शुरुआत के समय देश में मरने वालों की संख्या लगभग 300,000 थी।

बाल्टीमोर: अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 8 लाख के पार पहुंच गई, इनमें 2 लाख से अधिक लोगों की जान तब गई जब वैक्सीन उपलब्ध थे। इन मौतों पर डेमोक्रेट्स नैन्सी पेलोसी और कांग्रेस के अन्य सदस्यों ने बीती शाम कैपिटल बिल्डिंग की सीढ़ियों पर मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजिल दी। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा संकलित मौतों की संख्या अटलांटा और सेंट लुइस की साझा या मिनियापोलिस और क्लीवलैंड की कुल जनसंख्या के बराबर है। अमेरिका में किसी भी देश की तुलना में मृतक संख्या सबसे अधिक है। 

अमेरिका में दुनिया की आबादी का लगभग 4 प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन दो साल पहले चीन में महामारी की शुरुआत के बाद हुई मौत के 53 लाख ज्ञात मामलों के लगभग 15 प्रतिशत मामले अमेरिका से है। माना जाता है कि अमेरिका और दुनिया भर में वास्तविक मृत्यु दर काफी अधिक है क्योंकि मौत के कई मामलों को अनदेखा या छुपाया गया था।

वाशिंगटन विश्वविद्यालय के पूर्वानुमान मॉडल में एक मार्च तक अमेरिका में कुल 880,000 से अधिक मौत का अनुमान है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अफसोस जताया कि अमेरिका में मौत के कई मामले ऐसे रहे जो हृदयविदारक रहे क्योंकि उन्हें वैक्सीन के माध्यम से रोका जा सकता था। वैक्सीन एक साल पहले दिसंबर के मध्य में उपलब्ध हो गए थे और इस साल अप्रैल के मध्य तक सभी वयस्कों के लिए इसे सुलभ कर दिया था। लगभग 20 करोड़ अमेरिकियों या आबादी के 60 प्रतिशत से अधिक लोगों का पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है। 

वहीं वायरस को नियंत्रण में रखने के लिए वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बहुत कम है। जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक महामारी विज्ञानी डॉ. क्रिस बेयरर ने कहा, ‘‘वर्तमान में जिन लोगों की संक्रमण से मौत हो रही है, उनकी जान बचायी जा सकती थी। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने वैक्सीन नहीं लिए थे और आप जानते हैं कि यह एक भयानक त्रासदी है।’’ जब वैक्सीनेशन की पहली बार शुरुआत की गई तब देश में मरने वालों की संख्या लगभग 300,000 थी। जून के मध्य में यह संख्या 600,000 और एक अक्टूबर में 700,000 के पार पहुंच गई।

Latest World News