A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में कोरोना की एक और लहर का खतरा, नए मामलों में दोगुनी वृद्धि होने का खतरा

अमेरिका में कोरोना की एक और लहर का खतरा, नए मामलों में दोगुनी वृद्धि होने का खतरा

व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि टीके व्यापक पैमाने पर उपलब्ध हैं और वे वायरस के गंभीर परिणामों से सुरक्षा मुहैया कराने में कारगर प्रतीत होते हैं। 

अमेरिका में कोरोना की एक और लहर का खतरा, नए मामलों में दोगुनी वृद्धि होने का खतरा - India TV Hindi Image Source : AP/FILE अमेरिका में कोरोना की एक और लहर का खतरा, नए मामलों में दोगुनी वृद्धि होने का खतरा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights

  • डेल्टा संक्रमण के साथ ही ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं
  • अस्पताल पहले ही फुल हैं और कर्मचारी थके हुए हैं

वाशिंगटन: पहले से ही डेल्टा स्वरूप के संक्रमण से जूझ रहे अमेरिका में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के कारण अराजक स्थिति की एक और लहर का खतरा मंडरा है और देश में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दोगुनी हो जाने का खतरा है। हालांकि व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि टीके व्यापक पैमाने पर उपलब्ध हैं और वे वायरस के गंभीर परिणामों से सुरक्षा मुहैया कराने में कारगर प्रतीत होते हैं। 

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के नेतृत्व में एक शोध सहयोग के लिए कोविड के स्वरूपों पर नजर रखने वाले जैकब लेमीक्स ने कहा, ‘‘डेल्टा संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, बल्कि तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में ओमीक्रोन मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। यह चिंताजनक है, क्योंकि हमारे अस्पताल पहले ही भरे हुए हैं और कर्मी थके हुए हैं।’’ 

अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की निदेशक रोशेल वालेंस्की ने बुधवार को कहा कि शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि ओमीक्रोन डेल्टा से अधिक संक्रामक है और इसके दोगुने होने का समय दो दिन है।

इनपुट-भाषा

Latest World News