जापान के बाद अब अमेरिका में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि यह यात्री विमान था। अमेरिका सेना का यह बमवर्षक विमान था, जिसमें चालक दल के 4 सदस्य सवार थे। घटना साउथ डकोटा के एल्सवर्थ वायु सेना अड्डे की है। यहां का एक बी-1 लांसर बमवर्षक विमान बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि चालक दल के सभी चार सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अमेरिकी वायु सेना ने यह जानकारी दी है। चालक दल के सदस्यों की जान बचने के बाद अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। खराब मौसम की वजह से दुर्घटना होने की बात सामने आ रही है।
एल्सवर्थ में 28वें बॉम्ब विंग ने एक बयान में बताया कि बी-1 (बृहस्पतिवार) शाम लगभग पांच बजकर 50 मिनट पर वायु सेना अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय यह एक प्रशिक्षण मिशन पर था। इस दौरान विमान में चार लोग सवार थे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हवाई क्षेत्र की स्थितियों को रिकॉर्ड करने वाले स्वचालित मौसम रिपोर्टिंग उपकरण के अनुसार दुर्घटना के समय शून्य तापमान और बादल छाए रहने की वजह से अड्डे पर दृश्यता काफी कम थी। माना जा रहा है कि पॉयलट को दृश्यता कम होने की वजह से कुछ साफ नजर नहीं आया। इसलिए यह दुर्घटना का शिकार हो गया।
बी-1 है सुपरसोनिक बमवर्षक
बी-1 अमेरिका का एक सुपरसोनिक बमवर्षक विमान है, जिसे 1980 के दशक में पहली बार सेवा में शामिल किया गया था। इसका उपयोग एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अफगानिस्तान में अमेरिकी अभियानों में हवाई सहायता मिशन के दौरान किया गया था। इसमें परमाणु हथियारों को लाने-ले जाने की अनुमति नहीं होती। मगर यह अमेरिका के खतरनाक बमवर्षकों में से एक है। (एपी)
यह भी पढ़ें
Latest World News