वाशिंगटन: अमेरिका में सेना के एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी नौसेना का लड़ाकू विमान वाशिंगटन में समान्य प्रशिक्षण उड़ान भर रहा था। इसी दौरान वह किसी कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। व्हिडबे आइलैंड स्थित नौसैनिक वायु अड्डे (एनएएस) ने बताया कि विमान में सवार दो पायलट लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। अभी तक उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है।
अधिकारियों के मुताबिक, ‘इलेक्ट्रॉनिक अटैक स्क्वाड्रन’ का ईए-18जी ग्राउलर लड़ाकू विमान मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.23 बजे माउंट रेनियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि विमान में सवार पायलट की तलाश और दुर्घटनास्थल का जायजा लेने के लिए व्हिडबे आइलैंड स्थित एनएएस से तलाश दल रवाना किए गए हैं, जिनमें अमेरिकी नौसेना का एमएच-60एस हेलीकॉप्टर भी शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, विमान के दोनों पायलट का बुधवार सुबह तक पता नहीं लगाया जा सका है। उन्होंने बताया कि हादसे की वजहों की जांच की जा रही है। (भाषा)
Latest World News