A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने की सीरिया में बड़ी एयरस्ट्राइक, हमले में अल-कायदा का आतंकी मुहम्मद सलाह अल-जबीर ढेर

अमेरिका ने की सीरिया में बड़ी एयरस्ट्राइक, हमले में अल-कायदा का आतंकी मुहम्मद सलाह अल-जबीर ढेर

अमेरिका ने सीरिया में एयरस्ट्राइक करके अल-कायदा से जुड़े एक बड़े आतंकी को मार गिराया है। अमेरिकी सेना के अनुसार इस हमले में अल-कायदा का वरिष्ठ आतंकी मुहम्मद सलाह अल-जबीर ढेर कर दिया गया है।

सीरिया में अमेरिकी स्ट्राइक। - India TV Hindi Image Source : AP सीरिया में अमेरिकी स्ट्राइक।

वाशिंगटनः अमेरिकी सेना ने सीरिया में एक हवाई हमले के दौरान अल-कायदा के आतंकी मुहम्मद सलाह अल-जबीर को मार गिराया है। अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने गुरुवार को उत्तर-पश्चिम सीरिया में हवाई हमले में अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी समूह के वरिष्ठ सदस्य मुहम्मद सलाह अल-ज़बीर को मार डाला। यूएस सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा यह हवाई हमला क्षेत्र में आतंकवादी समूहों को बाधित करने और उन्हें कमजोर करने के प्रयास का हिस्सा था। मुहम्मद सलाह अल-ज़बीर हुर्रास अल-दीन समूह से भी जुड़ा था। 

 

Latest World News