A
Hindi News विदेश अमेरिका Ukraine Russia crisis : यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका से अमेरिका चिंतित, तीन हजार सैनिकों को भेजने का दिया आदेश

Ukraine Russia crisis : यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका से अमेरिका चिंतित, तीन हजार सैनिकों को भेजने का दिया आदेश

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि ये अतिरिक्त सैनिक अगले कुछ दिनों में उत्तर कैरोलाइना के फोर्ट ब्रैग से रवाना होंगे और अगले सप्ताह की शुरुआत तक पोलैंड में होंगे।

Joe Biden, President, US- India TV Hindi Image Source : AP Joe Biden, President, US

Highlights

  • पेंटागन पोलैंड में और 3,000 सैन्य बलों को भेज रहा है
  • पोलैंड में 1,700 सैनिक पहले से ही तैनात
  • अमेरिकी नगारिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने को कहा गया

वाशिंगटन: यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका से चिंतित उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सहयोगियों के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए पेंटागन पोलैंड में और 3,000 सैन्य बलों को भेज रहा है। पोलैंड में 1,700 सैनिक पहले से ही तैनात हैं। अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि ये अतिरिक्त सैनिक अगले कुछ दिनों में उत्तर कैरोलाइना के फोर्ट ब्रैग से रवाना होंगे और अगले सप्ताह की शुरुआत तक पोलैंड में होंगे। इन सैनिकों का मिशन प्रशिक्षण देना होगा और हमले को रोकना होगा, लेकिन वे यूक्रेन में लड़ाई में शामिल नहीं होंगे।

 इस घोषणा से कुछ देर पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने यूक्रेन में रह रहे सभी अमेरिकी नागरिकों को सचेत किया था कि वे जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं। उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यू्क्रेन पर हमले का आदेश कभी भी दे सकते हैं। नाटो सहयोगियों के लिए प्रतिबद्धता जताने के मकसद से पोलैंड में अमेरिकी बलों की तैनाती के अलावा, जर्मनी में तैनात करीब 1,000 अमेरिकी सैनिक रोमानिया भेजे जा रहे हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति  के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन इससे पहले भी कह चुके हैं कि रूस यूक्रेन पर ‘किसी भी दिन’ हमला कर सकता है। उन्होंने कहा है कि संघर्ष की शुरुआत हुई तो मानवता को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि रूस ने महीने के मध्य तक अपनी मंशा के अनुरूप कम से कम 70 फीसदी सैन्य साजो-सामान एकत्र कर लिया था।

इनपुट-भाषा

Latest World News