A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रम्प के रनिंग मेट बने जेडी वेंस ने बताई अपनी गुजरी जिंदगी की दर्द और मुश्किलों भरी दास्तां, मां करती थीं नशा और पिता...

ट्रम्प के रनिंग मेट बने जेडी वेंस ने बताई अपनी गुजरी जिंदगी की दर्द और मुश्किलों भरी दास्तां, मां करती थीं नशा और पिता...

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनॉल्ड ट्रम्प के रनिंग मेट जेडी वेंस ने अपनी जिंदगी के अनकहे पहलुओं से लोगों को अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि बचपन में उनका जीवन कितनी मुश्किलों और उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। वेंस ने अपनी मां को नशे का आदी बताया। साथ ही पिता के न होने की कहानी भी साझा की।

जेडी वेंस, डोनॉल्ड ट्रम्प के रनिंग मेट।- India TV Hindi Image Source : AP जेडी वेंस, डोनॉल्ड ट्रम्प के रनिंग मेट।

मिलवाउकी (अमेरिका): रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के रनिंग मेट बने जेडी वेंस ने अपनी जिंदगी के मुश्किल भरे सफर की दास्तां बयां की है। उन्होंने उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन स्वीकार करते हुए अपनी जिंदगी के कई अनकहे पहलुओं को साझा किया है, जो कि काफी भावनात्मक होने के साथ मार्मिक और दर्द भरा है। जेडी वेंस ने बुधवार रात को देशवासियों को अपना परिचय दिया और मुश्किलों में बीते अपने बचपन पर प्रकाश डाला।

वेंस ने कहा कि उन उनकी पार्टी संघर्ष कर रहे अमेरिकियों के समक्ष मौजूद चुनौतियों को अच्छी तरह से समझती है। ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ (आरएनसी) में दिए गए मुख्य भाषण में वेंस ने कहा कि वह केंटुकी और ओहायो में एक गरीब परिवार में पले-बढ़े। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि उनकी मां को नशे की बड़ी लत लग गई थी। अपनी मां के नशे के शिकार होने के साथ वेंस ने पिता के न होने की दर्दभरी कहानी भी साझा की। उन्होंने येल लॉ स्कूल से स्नातक किया और फिर अमेरिकी मरीन में शामिल हो गए। बाद में उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा। वेंस ने कहा, ‘‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि आज रात मैं यहां खड़ा होऊंगा।’’

वेंस ने लोगों से किया बड़ा वादा

ओहायो के 39 वर्षीय सीनेटर वेंस राजनीति में अपेक्षाकृत कम जाना-पहचाना चेहरा हैं और वह दो साल से भी कम वक्त से सीनेट में हैं। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किए जाने के बाद से वेंस ने अपने आप को भुलाए जा चुके श्रमिक वर्ग के लिए एक योद्धा बताया। उन्होंने औद्योगिक गिरावट का सामना कर रहे ‘रस्ट बेल्ट’ मतदाताओं से वोट करने की अपील की जिन्होंने ट्रंप को आश्चर्यजनक रूप से 2016 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने कहा, ‘‘आहायो जैसे छोटे शहरों या पेनसिल्वेनिया या मिशिगन, देशभर के हमारे राज्यों में नौकरियों को विदेश भेज दिया गया और बच्चों को युद्ध में भेजा गया।’’ वेंस ने कहा, ‘‘मिडलटाउन, ओहायो के लोगों और मिशिगन, विसकॉन्सिन, पेनसिल्वेनिया में भुला दिए गए सभी समुदायों तथा हमारे देश के हरेक कोने के लोगों से मैं यह वादा करता हूं, मैं ऐसा उपराष्ट्रपति बनूंगा जो कभी यह नहीं भूलेगा कि वह कहां से आया है।’’

पहले ट्रम्प के कटु आलोचक थे जेडी वेंस

कभी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कटु आलोचक रहे वेंस हाल के वर्षों में उनके कट्टर समर्थक के रूप में सामने आए हैं। वह ऐसे वक्त में आम चुनाव की दौड़ में शामिल हुए हैं जब 78 वर्षीय ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति 81 वर्षीय जो बाइडन की उम्र को लेकर मतदाताओं की चिंताएं बढ़ गयी हैं। इंडियाना के रिपब्लिकन जिम बैंक्स ने बुधवार को वेंस का परिचय कराते हुए कहा था, ‘‘जे डी वेंस को चुनने का डोनाल्ड ट्रंप का फैसला भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ट्रंप ने वेंस के रूप में ऐसे व्यक्ति को चुना है जो देश का भविष्य है, रिपब्लिकन पार्टी का भविष्य है, ‘अमेरिका प्रथम’ आंदोलन का भविष्य है।’’ सम्मेलन केंद्र में मौजूद लोगों ने गर्मजोशी से वेंस का स्वागत किया।

भारतीय मूल की पत्नी ऊषा ने पति वेंस का यूं दिया परिचय

बुधवार रात को वेंस की पत्नी ऊषा चिलुकुरी वेंस ने उनका लोगों से परिचय कराया और उनके तथा अपने बीच के पारिवारिक अंतर के बारे में बात की थी। ऊषा सैन डिएगो के एक मध्यमवर्गीय प्रवासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं जबकि वेंस एक गरीब परिवार से आते हैं। ऊषा ने कहा कि वेंस अमेरिका के लिए अच्छे उपराष्ट्रपति साबित होंगे और उन्होंने अपने पति के जीवन, उनके शाकाहारी भोजन अपनाने और भारतीय भोजन पकाने के कौशल पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘‘वह अमेरिका के काफी अच्छे उपराष्ट्रपति बनेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, वह मांसाहारी और आलू किस्म की चीजें खाने वाले व्यक्ति हैं लेकिन उन्होंने मेरे शाकाहारी भोजन को अपनाया तथा मेरी मां के लिए खाना बनाना सीखा।’’

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वेंस पर किया हमला

बाइडन के चुनाव प्रचार अभियान दल ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वेंस को ऐसा व्यक्ति बताया जिसे ट्रंप जानते हैं कि ‘‘वह उनके अतिवादी एजेंडे पर बिना सोचे-समझे मुहर लगाएगा।’’ हैरिस ने वीडियो में कहा, ‘‘कोई गलती न करें : जे डी वेंस केवल ट्रंप के प्रति वफादार होंगे, हमारे देश के प्रति नहीं।’’ वहीं, वेंस ने अपनी पत्नी ऊषा की तारीफ करते हुए अमेरिका को वास्तव में समृद्ध बनाने में दक्षिण एशिया के प्रवासियों की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस देश में दक्षिण एशियाई शरणार्थी परिवार की बेटी से शादी की, ये असाधारण लोग हैं जिन्होंने वास्तव में कई तरीकों से देश को समृद्ध बनाया है।’’ वेंस ने बताया कि वह येल विश्वविद्यालय में अपनी ‘‘खूबसूरत पत्नी’’ ऊषा से मिले थे। उन्होंने 2014 में केंटुकी में शादी की थी। उनके दो बेटे इवान और विवेक तथा बेटी मिराबेल हैं।  (एपी) 

यह भी पढ़ें

चीन के जिगोंग शहर के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 16 लोगों की मौत

भारतीय नौसेना का INS-तेग बना समुद्र का शहंशाह, ओमान तट पर डूबे 13 भारतीयों में से 8 को खींच लिया जिंदा
 

 

 

Latest World News