A
Hindi News विदेश अमेरिका "रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन" में दहाड़े ट्रम्प, कहा-"हम हारेंगे नहीं; हमारे रहते दुनिया में कोई नया युद्ध शुरू नहीं हुआ"

"रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन" में दहाड़े ट्रम्प, कहा-"हम हारेंगे नहीं; हमारे रहते दुनिया में कोई नया युद्ध शुरू नहीं हुआ"

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद आयोजित रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में बृहस्पतिवार को जमकर दहाड़े। उन्होंने देशवासियों से समर्थन का आह्वान करते हुए यह भरोसा भी दिलाया कि हम हारेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि हमने कोई नया युद्ध शुरू नहीं किया।

डोनॉल्ड ट्रम्प, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति। - India TV Hindi Image Source : AP डोनॉल्ड ट्रम्प, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति।

वाशिंगटनः अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले हुए रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जमकर दहाड़ लगाई। उन्होंने देशवासियों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि अब विश्व के ऐसे सबसे सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व की मांग और अपेक्षा करने का समय आ गया है जो साहसिक, गतिशील, मजबूत और निडर हो। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘अमेरिका एक नए स्वर्णिम युग की दहलीज पर है, लेकिन हमें इस युग को लाने के लिए साहसिक कार्य करने होंगे। हम हारेंगे नहीं।’’ उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में दुनिया में कोई नया युद्ध शुरू नहीं हुआ।

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए ट्रंप (78) ने अपने भाषण में अमेरिकियों से अपील की कि वे पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में उन्हें जीत दिलाने में मदद करें। ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हमले के करीब एक सप्ताह के बाद कहा, ‘‘आज, मैं आपसे आपका सहयोग, आपका समर्थन और आपका वोट विनम्रतापूर्वक मांगता हूं। मैं आपके भरोसे का सम्मान करने का हर दिन प्रयास करूंगा और मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन पुरुषों और महिलाओं को भुला दिया गया है, जिन्हें पीछे छोड़ दिया गया है, जिन पर ध्यान नहीं दिया गया, अब उनके साथ ऐसा नहीं होगा। हम साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे और हम जीतेंगे।’’

ट्रम्प ने कहा-आपके बीच उम्मीद के संदेश के साथ खड़ा हूं

ट्रंप ने ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में कहा, ‘‘मैं आज शाम आप सभी के सामने आत्मविश्वास, ताकत और उम्मीद का संदेश लेकर खड़ा हूं। अब से चार महीने बाद हम एक अविश्वसनीय जीत हासिल करेंगे और हमारे शासन के आगामी चार वर्ष देश के इतिहास के सबसे महान वर्ष होंगे।’’ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कोई भी चीज हमें न तो डिगा सकती है, न हमारी रफ्तार को धीमा कर सकती है और न ही हमें रोक सकती है। हमारे रास्ते में कितना भी बड़ा खतरा और कितनी भी बाधाएं क्यों न आएं, हम अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कोशिश करते रहेंगे और हम इसमें असफल नहीं होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सब मिलकर इस देश को बचाएंगे, हम प्रजातंत्र को पुनः स्थापित करेंगे और हम उस समृद्ध एवं अद्भुत कल की शुरुआत करेंगे जिसके हमारे लोग वास्तव में हकदार हैं।’’

ट्रम्प ने कहा-हमारे शासन में रूस ने कुछ नहीं किया

ट्रंप ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद अमेरिकियों द्वारा दिए गए ‘‘प्यार और समर्थन के लिए’’ आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका संकल्प अटूट है और वह एक ऐसी सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अमेरिका के लोगों की सेवा करे। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आज रात, पूरे विश्वास और समर्पण के साथ, मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी को गर्व से स्वीकार करता हूं।’’ ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए दावा किया कि वह आधुनिक समय के पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने कोई नया युद्ध शुरू नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘यूरोप और पश्चिम एशिया में शांति थी। (पूर्व) राष्ट्रपति बुश के कार्यकाल में रूस ने जॉर्जिया पर आक्रमण किया। (पूर्व) राष्ट्रपति (बराक) ओबामा के कार्यकाल में रूस ने क्रीमिया पर कब्जा किया। वर्तमान शासन में रूस, यूक्रेन पर आक्रमण कर रहा है। मेरे शासन में रूस ने कुछ भी नहीं किया।

सीरिया और ईराक में आईएसआईएस को जड़ से खत्म कर दिया

हमने सीरिया और इराक में आईएसआईएस को जड़ से खत्म कर दिया, इस काम में पांच साल लगने थे लेकिन मैंने दो माह के अंदर कर दिखाया। मैंने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण रोके।’’ राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘ईरान कमजोर हो चुका था, टूट चुका था और समझौता करना चाहता था। उसके पास हमास, हिजबुल्ला पर खर्च करने के लिए धन ही नहीं था और वह ऐसी स्थिति में नहीं था कि परमाणु हथियार हासिल कर सके लेकिन अब वह 90 दिन में परमाणु हथियार हासिल कर सकता है और उसके पास पूर क्षेत्र में आंतक को बढ़ावा देने के लिए 300 अरब अमरीकी डॉलर हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रतिद्वंद्वी को विरासत में एक शांतिपूर्ण दुनिया मिली थी लेकिन उन्होंने इसे युद्ध के ग्रह में बदल दिया।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘अब चीन ताइवान को घेर रहा है और रूसी युद्धपोत एवं परमाणु पनडुब्बियां क्यूबा में हमारे तटों से लगभग 96 किलोमीटर दूर काम कर रही हैं और मीडिया इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर इटली की पीएम का मजाक उड़ाती थी महिला पत्रकार, अब मेलोनी को देंगी 5000 यूरो जुर्माना

इंडियानापोलिस में घटी रोडरेज की रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात, कहा-सुनी में युवक की गोली मार कर हत्या
 

 

 

Latest World News