वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण से पहले एक और क्रांतिकारी फैसला लिया है। उन्होंने एक पूर्व सैनिक को सेना के सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए नामित किया है। ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इराक युद्ध में हिस्सा ले चुके पूर्व सैनिक को अपना सैन्य सचिव चुना है। ट्रंप द्वारा एक सैनिक को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के फैसले की काफी तारीफ हो रही है। खास बात यह है कि सैन्य सचिव के लिए नामित सैनिक ट्रंप के सहयोगी और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ स्कूली पढ़ाई भी कर चुके हैं।
सैनिक का नाम डेनियल पी.ड्रिस्कॉल है। कहा जा रहा है कि उन्हें जेडी वेंस के साथ स्कूली पढ़ाई करने का भी इनाम दिया गया है। अपने दोस्त डेनियल के लिए जेडी वेंस की सिफारिश को भी अहम माना जा रहा है। डेनियल नॉर्थ कैरोलिना से ताल्लुक रखते हैं। बता दें कि डेनियल पी.ड्रिस्कॉल ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम किया है। डेनियल की जेडी वेंस से मुलाकात तब हुई थी जब दोनों ‘येल लॉ स्कूल’ में साथ-साथ पढ़ रहे थे। उन्होंने 2020 में नॉर्थ कैरोलिना कांग्रेस सीट के लिए रिपब्लिकन प्राइमरी में हिस्सा लिया था, लेकिन असफल रहे थे।
ट्रंप ने डेनियल को बताया योद्धा
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच पर कहा, ‘‘डेनियल साहसी और जुझारू योद्धा हैं जो अमेरिकी सैनिकों और ‘अमेरिका प्रथम’ के एजेंडे के लिए एक प्रेरणा हैं।’’ अगर डेनियल (38) के नाम की पुष्टि होती है तो वे सैन्य शाखा की उस कमान का जिम्मा संभालेंगे, जो अपने कार्यक्रमों और कर्मियों की संख्या में व्यापक बदलाव के जरिए भर्ती की कमी को दूर करने के लिए संघर्ष कर रही है। सेना अपनी हथियार प्रणालियों को नया रूप देने और आधुनिक बनाने के लिए भी व्यापक प्रयास कर रही है। (एपी)
Latest World News