A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने हमास को दी इजरायल से भी ज्यादा खतरनाक धमकी, "बंधकों को नहीं छोड़ा तो टूटेगा कहर"

ट्रंप ने हमास को दी इजरायल से भी ज्यादा खतरनाक धमकी, "बंधकों को नहीं छोड़ा तो टूटेगा कहर"

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर उनके शपथ ग्रहण से पहले हमास इजरायली बंधकों को रिहा नहीं कर देता तो उस पर कहर टूटेगा। ट्रंप ने हमास को धमकी देते कहा कि बंधकों को नहीं छोड़ने पर बर्बादी होगी।

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।- India TV Hindi Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को इजरायल से भी ज्यादा भयानक चेतावनी दे डाली है। ट्रंप ने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को अगर उनके शपथ ग्रहण तक रिहा नहीं किया गया तो पश्चिम एशिया पर कहर टूटेगा। ट्रंप ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि यदि बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं किया गया तो वह क्या कार्रवाई करेंगे। 

बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला करके बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया था। जबकि इस दौरान 1200 से ज्यादा इजरायली मारे गए थे। अधिकारियों का कहना है कि अब भी लगभग 100 लोग हमास के कब्जे हैं, जिनमें कुछ अमेरिकी नागरिक भी हैं। अधिकारियों का यह भी मानना ​​है कि बंधक बनाए गए लोगों में से कई की अब तक मौत हो गई होगी। 

शपथ ग्रहण से पहले बंधक मुक्त नहीं हुए तो होगी बर्बादी

ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अगर बंधक वापस नहीं आए तो सब कुछ बिगड़ जाएगा। मैं आपकी बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, अगर वे मेरे पदभार ग्रहण करने तक वापस नहीं आए तो पश्चिम एशिया में सब कुछ बिगड़ जाएगा।’’ वह अमेरिकी बंधकों की रिहाई पर हमास के साथ वार्ता की स्थिति पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। ट्रंप ने हमास को 20 जनवरी तक सभी बंधकों को रिहा करने की चेतावनी दी। 

उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा और सच कहूं तो यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। मुझे और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है लेकिन ऐसा ही है। उन्हें बहुत पहले ही बंधकों को रिहा कर देना चाहिए था। सात अक्टूबर जैसा हमला कभी नहीं होना चाहिए था। (भाषा)

यह भी पढ़ें

ट्रंप ने नक्शा शेयर कर कनाडा को दिखाया अमेरिकी राज्य, लिखा-"Oh Canada"...ट्रूडो ने दिया ये रिएक्शन

अदाणी के खिलाफ जांच मामले में भारतीय-अमेरिकी सांसद ने बाइडेन प्रशान को दी चुनौती, पूछे-कई सवाल

 

Latest World News