वाशिंगटनः अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से पंगा लेने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को उनकी औकात दिखानी शुरू कर दी है। ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर ट्रूडो को "वामपंथी पागल" तक कह डाला। साथ ही कनाडा पर हाई टैरिफ लगाने की धमकी भी दी। ट्रंप ने ट्रूडो को एक बार फिर सुझाव दिया कि बेहतर है कि वह कनाडा का अमेरिका में विलय कर दें।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी एक संदेश में फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि अगर ट्रूडो ऐसा करते हैं तो उन्हें इसका फायदा ही फायदा होगा और अमेरिका 60 फीसदी तक कर छूट देगा। इससे कनाडा की अर्थव्यवस्था को दूनी रफ्तार मिलेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बनाने का भी ऑफर दिया।
पनामा नहर पर भी टिकी नजर
ट्रंप की नजर कनाडा के साथ ही साथ पनामा नहर पर भी गड़ी हुई है। वह पनामा नहर को फिर अमेरिकी कब्जे में लेना चाहते हैं। ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर दर्जन भर से ज्यादा फायर मैसेज लिखे, जिसमें उनका अंदाज बेहद आक्रामक था। सबसे ज्यादा चर्चा उनके कनाडा वाले मैसेज की है, जो प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए था। ट्रंप ने एक्स पर लिखा, " लगातार हमारी न्यायिक प्रणाली का कार्यों और चुनावों में बाधा डालने की कोशिश कर रहे कट्टर वामपंथी पागलों को क्रिसमस की शुभकामनाएं।
ट्रंप के ऑफरों से परेशान हुए ट्रूडो
उन्होंने लिखा कि कनाडा हमारे देश का 51वां राज्य बन जाता है तो उसे कर में 60 फीसदी तक रियायत दूंगा। इससे उसकी अर्थव्यवस्था दोगुनी स्पीड से आगे बढ़ेगी। इससे पहले अपने आवास पर ट्रूडो से मुलाकात के दौरान भी ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के लिए उनको ऑफर दिया था। ट्रंप का ये ऑफर ट्रूडो के गले की ऐसी फांस बन गया है, जिसे वह न तो स्वीकार कर पा रहे हैं और न ही इन्कार कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
शिकागो में विमान के पहिये में अचानक निकला मुर्दा, देखते ही यात्रियों की अटक गई सांसें
जानें क्या है हनुक्काह, प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायली समकक्ष नेतन्याहू को दीं जिसकी शुभकामनाएं
Latest World News